National Silk Expo Delhi: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा नेशनल सिल्क मेला, खूबसूरत साड़ियां ललचा देंगी आपको

दिल्ली में कल से शुरू होने जा रहा नेशनल सिल्क मेला।
देश की राजधानी दिल्ली जहां अपने स्वादिष्ट खाने के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं घूमने के लिए भी यहां ढेरों ऑप्शन हैं। यह शहर मेलों और प्रोग्रामों की वजह से भी सुर्खियों में रहता है। इन सभी खूबियों के चलते दिल्ली आज भी लोगों के दिलों में बसती है। अब मेले का जिक्र हो ही गया है, तो आपको आज से शुरू होने वाले एक बड़े मेले के बारे में बताते हैं। विशेषकर, महिलाएं इस मेले को लेकर खास उत्साहित होंगी। हम नेशनल सिल्क मेले की बात कर रहे हैं। तो चलिये देरी किए बिना इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स साझा करते हैं।
नेशनल सिल्क मेला 26 जुलाई से शुरू होगा
दिल्ली में आज से यानी 26 जुलाई से नेशनल सिल्क मेले की शुरुआत होने जा रही है। यहां आप 9 दिनों तक मेले की विजिट कर देशभर से आई सुंदर साड़ियां और सिल्क के कपड़े खरीद सकते हैं। खास बात है कि यहां हर बजट में आप खरीददारी कर सकते हैं। इस मेले का उद्देश्य पारंपरिक हैंडलूम और बुनाई के काम को बढ़ावा देने और बुनकरों का उत्साह बढ़ाना है।
नेशनल सिल्क मेले की लोकेशन
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल सिल्क मेला 26 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर के 200 से ज्यादा कारीगर अपने हुनर दिखाते नजर आएंगे। यहां साड़ियों के अलावा सिल्क से बने अन्य वस्त्र भी खरीद सकते हैं।
नेशनल सिल्क मेले की टाइमिंग
नेशनल सिल्क मेले में एंट्री फ्री है। मतलब आप एक भी पैसा खर्च किए बिना इस मेले का मजा ले सकते हैं। यहां आप भारत के हर राज्य के परंपरागत कपड़े खरीद सकते हैं। टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक खुला रहता है।
नेशनल सिल्क मेले तक कैसे पहुंचे
अगर आप नेशनल सिल्क मेले का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको येलो लाइन पर स्थित पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। वहीं, वायलेट लाइन से आने वाले लोगों को सेंट्रोल सेक्रेटेरिएट स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप ऑटो या रिक्शा लेकर नेशनल सिल्क मेला तक पहुंच सकते हैं।
