Delhi Fire: ज्वाला नगर और नारायणा में बड़े हादसे, आग लगने के बाद ढहे टॉप फ्लोर

Delhi Accident
X

दिल्ली में हादसा

Delhi Fire: दिल्ली में दो बड़े हादसे हुए हैं। नारायणा में तीन मंजिला इमारत में आग लगी। वहीं ज्वाला नगर में भी आग के बाद बचाव अभियान जारी है।

Delhi Fire: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे के बाद बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं। दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एक गोदाम है, जहां पेंट और थिनर रखा जाता है। दमकल विभाग को सोमवार देर रात 2.35 मिनट पर इसकी जानकारी मिली। तुरंत ही आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू हुआ। तीन मंजिला इमारत में आग लगने के कारण दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं।

नारायणा में लगी आग, 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि नारायणा में हुए हादसे में बचाव के लिए और काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ ही घंटों में सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया। पूरा मामला वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके का है। आग लगने के दौरान ही इसी बीच बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा गिर गया। एनडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही। घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन काफी देर तक चला।

ज्योति नगर में गिरी 5 मंजिला इमारत

इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर में मंगलवार सुबह एक इमारत की पांचवीं मंजिल गिर गई। इस दौरान 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 9.50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। इसके बाद पांच दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गए। पांचों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। दमकल विभाग की तरफ से इस बात को जानने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कोई और तो नहीं फंसा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story