दिल्ली में सनसनीखेज मामला: टूरिस्ट बस से टपक रहा था खून..., शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस, अंदर देखा तो उड़ गए होश

Decomposed Body In Tourist Bus
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dead Body In Tourist Bus: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बस स्टैंड पर खड़ी बस में एक युवक का सड़ा हुआ शव पाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Decomposed Body Found Inside Tourist Bus: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक बस के अंदर 32 साल के हेल्पर का शव पाया गया, जो कि आंशिक रूप से सड़ गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह नंद नगरी पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि बस स्टैंड पर खड़ी एक टूरिस्ट बस से खून निकलने रहा है और बदबू भी आ रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो दंग रह गई। पुलिस ने देखा कि बस पूरा खाली है और एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान पुस्ता, गमरी निवासी शिवा के रूप में हुई है। मृतक शिवा का शव बस की अगली सीढ़ियों के मुंह के बल लेटा पड़ा मिला।

मौत की वजह का जानने की कोशिश में पुलिस
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल के शवगृह भेज दिया है, जिससे मौत के पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव आंशिक रूप से सड़ चुका था। इसके अलावा उसके सिर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बस का केबिन अंदर से बंद था। ऐसे में माना जा रहा है कि यह किसी दुर्घटना की वजह से गिरने का मामला लग रहा है। हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस बस स्टैंड के आसपास की जगहों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story