पीएम मोदी के लिए दौड़ी दिल्ली: नमो युवा रन... बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी

Namo Yuva Run delhi
X

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा पखवाड़ा चल रहा है। पीएम मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म पखवाड़े के अवसर पर दिल्ली में कई जगह सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज नमो युवा रन और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया।

इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमने दिल्ली में मैराथन का आयोजन किया और इसमें अच्छी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यह जो हमारा सेवा पखवाड़ा चल रहा है, उसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हमारा यह 'सेवा पखवाड़ा' प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहा है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि हम उनका जन्मदिन कुछ सेवा या दान करके मनाएं। आज का प्राथमिक उद्देश्य नशे की लत को हराना है। हमें नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों को मैराथन में शामिल करने की आवश्यकता है।

जनता का मिल रहा समर्थन

केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी भी मैराथन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान हम मैराथन समेत कई गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य मोटापा मुक्त और नशा मुक्त भारत बनाना है। हर आयु वर्ग के लोग पीएम मोदी के इस संकल्प से जुड़ रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story