Namo Bharat Viral Video: नमो भारत ट्रेन... अश्लील वायरल वीडियो में कैद कपल के खिलाफ केस दर्ज

Namo Bharat Viral Video
X

नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत करने वाले जोड़े पर केस दर्ज। 

नमो भारत ट्रेन में युवक और युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच के बाद लोको पायलट के साथ ही इस जोड़े के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद और मेरठ के बीच चलती नमो भारत ट्रेन में एक युवक और युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। यह वीडियो नमो भारत ट्रेन के लोको पायलट ऋषभ ने बनाया था, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब पुलिस ने लोको पायलट के साथ ही वीडियो में दिखने वाले कपल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस कपल की पहचान नहीं हो पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन में युवक और युवती का आपत्तिजनक वीडियो 24 नवंबर 2025 को बनाया गया था। यह घटना मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच हुई। उस वक्त ट्रेन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस दौरान लोको पायलट ऋषभ ने सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही सीसीटीवी फुटेज को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हड़कंप मच गया। एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट का यह कृत्य सेवा नियमों का उल्लंघन था, लिहाजा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है।

वायरल जोड़े के खिलाफ भी केस दर्ज

पुलिस ने मामले की जांच के बाद लोको पायलट के साथ ही वीडियो में दिखने वाले युवक और युवती के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। एनसीआरटीसी के अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस जोड़े की पहचान नहीं हो पाई है। बहरहाल, आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

उधर, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रबंधन ने यात्रियों से सार्वजनिक परिवहन में मर्यादा और नियमों का पालन करने की अपील की है। यात्रियों को सलाह दी कि आपत्तिजनक गतिविधि नजर आने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों को सूचना दें ताकि वक्त रहते कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, किसी भी फोटो या वीडियो सामग्री को सत्यापन के बिना सोशल मीडिया पर साझा न करने की भी सलाह दी।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नमो भारत जैसे आधुनिक और सुरक्षित परिवहन साधन में इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story