Namo Bharat Train: UPSC एग्जाम के लिए बदली नमो भारत की टाइमिंग, जानिए कब मिलेगी ट्रेन?

Delhi News Hindi
X

 नमो भारत ट्रेन ।

Namo Bharat Train: एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है। रविवार को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सामान्य दिनों से 2 घंटे पहले उपलब्ध हो जाएंगी।

Namo Bharat Train Timing Change: दिल्ली से मेरठ जाने वाली नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। 12 अक्टूबर यानी रविवार को दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी। नमो भारत की सेवाएं रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। दरअसल, रविवार को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा है, जिसे ध्यान में रखते हुए टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रशासन की तरफ से यूपीएससी एग्जाम को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इससे परीक्षा देने के लिए जाने वाले छात्राओं को सुविधा होगी।

इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से आदेश जारी किया गया है। हालांकि सोमवार से दोबारा नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग सामान्य हो जाएगी। मौजूदा समय में दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन की सेवाएं रोजाना सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है।

इस वजह से लिया गया फैसला

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो मेरठ, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा और दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने जा रहे हैं। इन शहरों में अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह जल्दी शुरू होने से यूपीएससी एग्जाम देने वाले छात्रों को काफी सहूलियत होगी।

नमो भारत ट्रेन का रूट

नमो भारत ट्रेन अपने आरामदायक सफर, मॉडर्न कोच और हाई-स्पीड के लिए जानी जाती है। इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक सीट के साथ मॉडर्न सुविधाएं जैसे वाई-फाई, ऑटोमेटिक दरवाजे और स्मार्ट टिकटिंग सिस्टम उपलब्ध है। नमो भारत ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से शुरू होकर गाजियाबाद होते हुए मेरठ साउथ तक जाती है। इस कॉरिडोर का विस्तार किया जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली के सराय काले खां से ट्रेन मिलेगी। वहीं, मेरठ में कॉरिडोर का विस्तार मोदीपुरम तक किया जा रहा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story