Namo Bharat Train: सराय काले खां से मेरठ तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, काम लगभग पूरा, जानें कब होगी शुरुआत

नमो भारत ट्रेन से हरियाणा के लोगों का सफर बनेगा आसान।
Namo Bharat Train Sarai Kale Khan to Meerut: दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन पूरे कॉरिडोर पर फर्राटा भरने को तैयार है। सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद अब इसके संचालन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) ने ट्रेन चलाने के लिए जरूरी CMRS (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) मंजूरी के लिए काम शुरू कर दिया है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच CMRS मंजूरी के लिए निरीक्षण किया जा चुका है। जून के आखिरी हफ्ते तक मेरठ के लिए भी निरीक्षण कर लिया जाएगा। इसके बाद जुलाई में दिल्ली से मेरठ के बीच पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी।
जुलाई से पहले तैयार हो जाएगा रूट
नमो भारत ट्रेन का पहला रूट जुलाई से पहले तैयार हो जाएगा। इसके बाद 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेनों का संचालन होगा। वर्तमान समय में अशोक नगर से मेरठ के बीच मात्र 55 किलोमीटर रूट पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। बाकी के 27 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया है और स्टेशनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सफल हो रहा नमो भारत ट्रेन का परीक्षण
जानकारी के अनुसार, जुलाई में पूरे रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। नमो भारत ट्रेन का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा रहा है। सराय काले खां के नमो भारत स्टेशन को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मेट्रो और रिंग रोड से भी जोड़ने की तैयारी एक महीने में पूरी हो जाएगी। इसके बाद सराय काले खां नमो भारत का सबसे बड़ा स्टेशन बन जाएगा।
सराय काले खां से इन रूटों के लिए भी मिलेगी मेट्रो
सराय काले खां से दिल्ली-मेरठ के साथ ही दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम एसएनबी वाली ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ही सराय काले खां पर सबसे बड़ा स्टेशन डिजाइन किया गया है।
