Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन का ये स्टेशन 5 एकड़ जमीन पर बनेगा, नया प्लान तैयार

Delhi News Hindi
X

 नमो भारत ट्रेन ।

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन का धारूहेड़ा स्टेशन 5 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसे लेकर नई योजना बनाई गई है।

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन का धारूहेड़ा स्टेशन 5 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसे लेकर NCRTC हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से जमीन दिलाने का आग्रह किया है। NCRTC की इस योजना के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंट्री और निकासी की सुविधा दोनों ओर दी जाएगी।

जयपुर से दिल्ली की तरफ अरावली के पास नमो भारत का स्टेशन बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। उसमें से 3 एकड़ जमीन औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से कनेक्ट है। वहीं 2 एकड़ जमीन का मालिकाना हक HSVP के पास है। पहले के प्लान के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आधा एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन नए प्लान के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत है।

सर्वे हुआ पूरा

NCRTC ने गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के लिए भू-तकनीकी सर्वे पूरा कर लिया है। DPR तैयार करने के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। इस योजना के तहत नमो भारत ट्रेन का कॉरिडोर करीब 65 किलोमीटर होगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक के पास पहला स्टेशन बनाया जाएगा, वहीं गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में दूसरा स्टेशन बनेगा।

दमकल सेंटर बनेगा

स्टेशन के पास दमकल सेंटर भी बनाया जाएगा। NCRTC स्टेशन से इस दमकल सेंटर तक 9 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। पहले इस स्टेशन के लिए NCRTC को करीब 4 एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन अब इस स्टेशन को मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन के आधार पर तैयार किया जाएगा। स्टेशन की योजना को फिर से तैयार करके दोनों विभागों से जमीन दिलाने का आग्रह किया गया है।

यहां बनेगा डिपो
नमो भारत के इफ्को चौक स्टेशन के लिए NCRTC को 8 एकड़ जमीन की जरूरत है, वहीं मुख्य स्टेशन के लिए 7 एकड़ जमीन चाहिए। इसी तरह झाड़सा में डेढ़ एकड़, सेक्टर-33 में आधा एकड़, हीरो होंडा चौक के पास करीब 2 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसके अलावा धारूहेड़ा में डिपो बनाने के लिए जमीन देने का आग्रह भी किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story