Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, सराय काले खां स्टेशन पर बनेगा सिटी बस हब

Sarai Kale Khan station
X

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी बस की सुविधा। 

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सराय काले खां स्टेशन पर सिटी बस हब बनाया जाएगा।

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दिल्ली आने वाले यात्रियों को सराय काले खां स्टेशन से आगे के सफर के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सराय काले खां स्टेशन से आगे के सफर के लिए यात्रियों को बस की सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर NCRTC की ओर से सराय काले खां स्टेशन पर सिटी बस हब बनाने की योजना बनाई जा रही है।


बसों को नमो भारत से कनेक्ट करेंगे
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने स्टेशन के नीचे खाली जगह बसों दी जाने की योजना बनाई है। इसे लेकर NCRTC और परिवहन विभाग के बीच पहली बैठक हो चुकी है। दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां स्टेशन दिल्ली में पहला स्टेशन है। नमो भारत के अलावा ये मेट्रो नेटवर्क, अंतरराज्यीय बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी हैं। जिसकी वजह से यहां पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है।

दिल्ली के दूसरे शहरों में जाने के लिए यहां पर्याप्त यातायात संसाधन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन दूसरे एरिया में जाने के लिए केवल कुछ बसों की सुविधा है। इसे देखते हुए दिल्ली में संचालित DTC और परिवहन विभाग की क्लस्टर बसों को नमो भारत स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

NCRTC के अधिकारी के मुताबिक, सराय काले खां स्टेशन एलिवेटेड है, इसे नीचे बसों को खड़ा करने के लिए काफी जगह है। जिस तरह न्यू अशोक नगर स्टेशन से देवी बसों को चलाया जा रहा है, उसी तरह दिल्ली में अलग-अलग एरिया तक संचालित होने वाली बसों को सराय काले खां स्टेशन पर जगह देने की योजना बनाई जा रही है। इस सुविधा की व्यवस्था हो जाने पर यात्रियों को बसों का घण्टों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पार्किंग की व्यवस्था

भारत ट्रेनों में दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर या मेरठ जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर 900 दोपहिया और 275 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसका काम अंतिम फेज में है।

पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर होगा संचालन

मौजूदा समय में नमो भारत कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से लेकर दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सराय काले खां स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया है, लेकिन फिनिशिंग का काम अंतिम फेज में हैं। मेरठ में भी तीन स्टेशन बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। NCRTC ने अप्रैल के अंत में ही न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच करीब 4.5 किलोमीटर लंबे खंड पर ट्रेनों का ट्रायल शुरू किया था। ट्रायल के बाद सेफ्टी विभाग की ओर से हरी झंडी भी मिल चुकी है। बहुत जल्द ही इस कॉरिडोर पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story