Nagarjuna: नागार्जन ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, पर्सनैलिटी राइट्स के दुरुपयोग की दी दुहाई

Nagarjuna in Delhi High Court
X

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे नागार्जुन।

Nagarjuna: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता नागार्जुन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में अपने फर्सनैलिटी राइट्स के सुरक्षा और दुरुपयोग से बचाने की गुहार लगाई है।

Nagarjuna: तेलगू फिल्मों के अभिनेता नागार्जुन ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। अभिनेता ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी याचिका में कहा कि उनकी फोटो, वीडियो और आवाज का तकनीकी माध्यमों के जरिए दुरुप्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह याचिका अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दी है। अभिनेता का आरोप है कि तमाम वेबसाइट्स उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। इसके अलावा उनकी बिना अनुमति के टी-शर्ट और अन्य दूसरी चीजों पर व्यापार में फायदा के लिए उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।

क्या बोले नागार्जुन के वकील?

नागार्जुन के वकील ने कोर्ट में कहा कि अभिनेता ने अब तक 95 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्हें दो नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड दिए जा चुके हैं। वकील ने आगे कहा कि एआई द्वारा बनाया गया कंटेंट यूटयूब पर अपलोड किया जाता है। उसे ऐसे दिखाया जाता कि जैसे वो पेड प्रमोशन हो। यही नहीं इसमें नागार्जुन के नाम का हैशटैग भी इस्तेमाल किया जाता है। जबकि ये पूरी तरह से गलत है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा?

इस मामले की सुनवाई जस्टिस तेजस करिया कर रहे हैं। जज ने कहा कि वो नागार्जुन के पर्सनैलिटी राइट्स पर आदेश पारित करेंगे। इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा कि जब यूआरएल की पहचान की जा सकती है, तो उस कंटेंट को हटाने के लिए निर्देश देना बेहतर है। वहीं बात अगर यूआरएल की करें तो अब तक मात्र 14 ही यूआरएल ऐसे हैं, जिनकी पहचान की जा सकी है।

वकील ने क्या दी दलील?

नागार्जुन के वकील ने दूसरे अभिनेताओं के केस का हवाला देते हुए कहा कि उनके पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए कोर्ट को ये आदेश देना चाहिए। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अन्य अभिनेताओं का हवाला दिया। इस पर कोर्ट ने अभिनेता के वकील को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले में उचित आदेश दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story