Murder in Love Affair: मजनू का टीला डबल मर्डर, जानिये दिल्ली के लवर्स दिल टूटने पर क्यों बन रहे हत्यारे?

दिल्ली के लोग दिल टूटने पर क्यों बन रहे जान के दुश्मन, जानिये वजह
उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में 8 जुलाई मंगलवार को दिनदहाड़े 22 वर्षीय सोनम की हत्या कर दी गई। इस हत्या ने 21 वर्षीय कोमल, 19 वर्षीय विजयलक्षमी और 18 वर्षीय महक जैन की हत्याओं को ताजा कर दिया है। इन सभी मामलों में समानता यह है कि उनकी हत्याएं उनके प्रेमियों ने की थी। हालांकि सोनम हत्या मामले ने साबित कर दिया है कि प्रेम में हारने वाला शख्स बदला लेने पर उतारू हो जाए तो किसी भी हद तक जा सकता है। यही वजह है कि सोनम के पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या करने के साथ ही उसे सहारा देने वाली सहेली की 6 वर्षीय बेटी का भी चाकू से गला रेत दिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोनम मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी। वो अपने प्रेमी निखिल के साथ रह रही थी। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद वो मजनू का टीला स्थित अपनी सहेली के घर रहने लगी। मंगलवार 8 जुलाई को उसकी सहेली अपनी बेटी को स्कूल लेने गई थी। जब वापस लौटी तो भीतर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल फरार है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सहेली की बेटी की हत्या क्यों की होगी?
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रिश्ता टूटने पर अधिकांश लोग अपने पार्टनर को मजबूर देखना चाहते हैं ताकि वो वापस से उसके पास लौट जाए। इस मामले में सोनम को उसकी सहेली ने सहारा दिया था। इस कारण ईर्ष्या के चलते उसने सोनम की सहेली की बेटी की भी हत्या की होगी। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पूछताछ के बाद इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी सामने आ जाएगी।
बिगड़े प्रेम संबंधों से हर साल 16 हत्याएं
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में क्राइम कम हुआ है, लेकिन कुछ मामलों में बढ़ोतरी भी देखी गई है। अगर प्रेम संबंधों के कारण हत्याओं पर नजर डालें तो 2022 में ऐसे 16 मामले सामने आए थे। इनमें श्रद्धा वॉकर की हत्या का मामला भी शामिल है, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उसके शव के 35 टुकड़े करके विभिन्न जगहों पर फेंक दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल भी अवैध संबंध, एकतरफा प्रेम या ब्रेकअप के बाद किसी दूसरे शख्स से जुड़ने के शक में हत्या के कई मामले सामने आए।
2025 की बात करें तो कोमल, विजयलक्ष्मी और महक जैन की याद ताजा हो गई है, जिसमें हत्यारे उनके प्रेमी निकले थे। कोमल की हत्या 12 मार्च को गला दबाकर की गई थी और शव को छावला नहर में फेंक दिया गया था। दिल्ली छावनी में 7 अप्रैल को विजयलक्ष्मी की चाकू से गोदकर हत्या, उसके 20 वर्षीय प्रेमी ने की थी। इसके अलावा, शक के चलते 18 साल की महक जैन को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
निगरानी और नियंत्रण तोड़ रही रिश्ता
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया प्रेम संबंधों में जहर घोल रहा है। कई मामलों में पाया गया कि आरोपी अपनी पार्टनर के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी और नियंत्रण रखना चाहते थे। कामयाब न होने पर शक बढ़ता और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता। शुरुआत में यह स्थिति तनाव वाली बनती, लेकिन काउंसिलिंग न हो तो इंसान आक्रामक होने लगता है। यहां तक की अपनी पार्टनर को भी जान से मारने को तैयार हो जाता है।
क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली के मनोचिकित्सक डॉ. जितेंद्र नागपाल के हवाले से बताया गया कि ब्रेकअप के बाद एक पार्टनर का अवसाद में जाना लाजमी है। ऐसी स्थिति में उस शख्स को ऐसे लोगों से जुड़ना चाहिए, जहां वे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकें। परेशानी तब आती है, जब लोग अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं। इसके कारण गुस्सा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि जब ऐसा शख्स अपने पार्टनर को खुश देखता है, तो उसका गुस्सा बाहर आ जाता है और वो किसी भी हद तक जा सकता है। इस स्थिति से बचने का एकमात्र विकल्प है कि स्वस्थ माहौल में रहें, फिर भी मदद नहीं मिलती है, तो मनोचिकित्सक से काउंसिलिंग लेनी चाहिए ताकि वो तनाव से बाहर निकलकर नए सिरे से जिंदगी जी सकें।
