Delhi Parking: पंजाबी बाग और ग्रेटर कैलाश में नहीं होगी पार्किंग की टेंशन, मल्टिलेवल पार्किंग तैयार

Delhi Parking: दिल्ली में पार्किंग एक बड़ा मसला है। अधिकतर जगहों पर पार्किंग न होने के कारण लोग अपने घरों और ऑफिस के बाहर गाड़ियां पार्क करने को मजबूर हैं। हालांकि इसके लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके लिए अभी कोई प्लान तैयार नहीं है, लेकिन पंजाबी बाग और ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग को जल्द हटाया जा सकता है। गाड़ियों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है।
पंजाबी बाग और ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में दो शानदार मल्टीलेवल पार्किंग लॉट बनकर तैयार हो चुके हैं। इन हाईटेक पार्किंग में 600 से ज्यादा गाड़ियों को एक साथ पार्क किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इन मल्टीलेवल पार्किंग को इस महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा। बता दें कि ग्रेटर कैलाश वाली पार्किंग में 399 गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी। 27 सितंबर को इसका उद्घाटन हो सकता है। दिल्ली के चहल-पहल वाले शॉपिंग सेंटर ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि इसे बनाने के लिए एक दशक पहले ही योजना बनाई गई थी। हालांकि डिजाइन और स्केल को लेकर सहमति न बन पाने के कारण ये प्रोजेक्ट सालों से अधर में अटका रहा।
वहीं पंजाबी बाग में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में एक साथ 225 गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा। ये पजल पार्किंग सिस्टम है, जिसे 25 सितंबर को शुरू किए जाने की उम्मीद है। ये पार्किंग लॉट पूरी तरह से बनकर तैयार है। ये पांच मंजिला पजल पार्किंग सिस्टम शहर के व्यस्त चौराहों पर लगने वाले जाम से राहत दिलाएगी। इसे बनाने में 31 करोड़ रुपए की लागत लगी है। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए साल 2022 में शुरुआत की गई थी। अब ये पूरी तरह से बनकर तैयार है। इन पार्किंग लॉट के शुरू हो जाने से दिल्ली की सड़कों पर खड़ी होने वाली गाड़ियों के कारण लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
