कृष्ण जन्माष्टमी पर अनोखा रंगमंच: MPL 2025 में एक ही मंच पर दिखेगा त्योहार, खेल और गायकी का संगम

Krishna Janmashtami 2025
X

कृष्ण जन्माष्टमी पर सजेगा अनोखा मंच।

Krishna Janmashtami 2025: 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भव्य आयोजन होने वाला है। यहां खेल, संगीत और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

Krishna Janmashtami 2025: दिल्ली में आपने कई तरह के खेलों की लीग देखी होगी, लेकिन देश में पहली बार दिल्ली में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ लीग यानी एमपीएल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में एक अनोखा और रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा। इस लीग में लोगों को त्योहार का रंग, खेल का जोश और संगीत का तड़का सब कुछ एक ही मंच पर देखने को मिलेगा। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया जाएगा। ये आयोजन 16 अगस्त की शाम 3:00 बजे से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा।

त्यागराज स्टेडियम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी आवाज से महफिल सजाएंगे। इस दौरान मटकी फोड़ कार्यक्रम किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली के लोगों को इस जन्माष्टमी पर भक्ति के साथ ही खेल और संगीत का ऐसा संगम देखने को मिलेगा, जो पहले किसी मंच पर देखने को नहीं मिला। दिल्ली वासियों के लिए ये केवल एक इवेंट नहीं बल्कि यादगार त्यौहार है।आईए जानते हैं कि यह आयोजन कब और कहां होने वाला है और आप यहां पर कैसे पहुंच सकते हैं।


बता दें कि 16 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन पूरा देश श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंग होगा। इसी दिन जहां मंदिरों में भक्ति और झांकियां का माहौल होगा। वहीं दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में रोमांच और मस्ती का संगम देखने को मिलेगा। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ भजन कीर्तन और लोक नृत्य की झलक भी देखने को मिलेगी। इस मटकी फोड़ लीग में कुल 12 टीम में हिस्सा लेने वाली हैं। इसमें आठ लड़कों की टीम में होंगी और चार लड़कियों की टीमें होंगी।


इस इवेंट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस इवेंट में बॉलीवुड के गायक शंकर महादेवन का लाइव कंसर्ट होने वाला है। वह अपने मशहूर भक्ति गीतों और फिल्मी गानों से दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे। खास बात ये भी है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। आप मुफ्त में ही इसका आनंद ले सकेंगे।

गायक शंकर महादेवन।

गायक शंकर महादेवन।

अगर आप भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को यादगार बनाना चाहते हैं और शंकर महादेवन का लाइव कंसर्ट सुनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 16 अगस्त को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट कांप्लेक्स में जाना होगा। अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं तो इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन का दिल्ली हाट INA है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story