Delhi Banquet Hall Fire: मोती नगर के बैंक्वेट हॉल में लगी भयंकर आग, 1 शख्स की दम घुटने से मौत

Huge fire broke out in the banquet hall of Moti Nagar
X

मोती नगर के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग।

Delhi Banquet Hall Fire: दिल्ली के मोती नगर इलाके में सोमवार रात को एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Delhi Banquet Hall Fire: दिल्ली के मोती नगर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। डीएलएफ मोती नगर इलाके के पास एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत से 2 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। शुरुआत में सूचना मिली थी कि हॉल के अंदर 2 लोग फंसे हैं, जिसमें से एक को बचा लिया गया। वहीं, दूसरे शख्स की मौत हो गई।

मंगलवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मृतक की पहचान राकेश के रूप में की गई है, जिसकी आग लगने की वजह से मौत हो गई। घटना का मंजर काफी ज्यादा भयावह था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही हैं। गनीमत रही है कि घटना के समय हॉल में कोई प्रोग्राम नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

आग पर काबू पाने में जुटी थी 24 गाड़ियां
DFS के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब 8:47 बजे एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी शख्स के अंदर फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग बैंक्वेट हॉल की पूरी इमारत में फैल गई थी। सूचना मिलने पर पहले 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन बाद में 6 और गाड़ियां भेजी गईं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच की जा रही है।

वीडियो में कैद भयावह मंजर
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटनास्थल से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जलती हुई इमारत से धुएं का घना गुबार ऊपर उठता दिखाई दे रहा है, जो कि आसमान को ढक रहा है। आग ने हॉल के कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि बैंक्वेट हॉल के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिससे संभावित निवासियों और भवन के लेआउट के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। बता दें कि अभी घटना के पीछे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल घटनास्थल के आसपास के ट्रैफिक को दूसरी ओर मोड़ दिया गया है। फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story