Delhi Double Murder: दिल्ली में नौकर को डांटा, तो मां-बेटे की काट दी गर्दन, दोहरे हत्याकांड से हड़कंप

दिल्ली के लाजपत नगर में मां बेटे की हत्या
Delhi Double Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में एक महिला और उसके बेटे की लाश उसके ही घर में मिली है। महिला और उसके बेटे का गला कटा हुआ था। इस वारदात के बाद से ही घर का नौकर फरार है। मंगलवार से घर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो घर के अंदर दो लाशें पड़ी हुई थीं। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। वहीं घर से फरार चल रहे नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन से पसरा था सन्नाटा
बता दें कि दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक घर के अंदर दो दिन से सन्नाटा पसरा हुआ था। पड़ोसियों ने जब इस चीज को महसूस किया, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। हालांकि अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ दिया गया।
फर्श पर पड़ी थीं गर्दन कटी हुई लाशें
जब पुलिस अंदर गई तो देखा कि एक महिला और उसके बेटे की गर्दन कटी हुई लाश फर्श पर पड़ी थी। बेटे का शव बाथरूम में और मां का शव बेडरूम में पड़ा। इस घटना के बाद घर में खून ही खून बिखरा हुआ था। हालांकि घर का नौकर मौके से फरार चल रहा था।
नौकर मुकेश गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी घर के नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि महिला ने किसी बात को लेकर नौकर को डांटा था। इसी वजह से नौकर को गुस्सा आ गया और उसने मां और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और 14 वर्षीय कृष के रूप में हुई है। रुचिका का शव बेड के नीचे मिला और कृष का शव बाथरूम में मिला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
