NCR Visiting Places: देश में रहकर लें विदेश का मजा, इस शहर में आती है 'न्यूयॉर्क' वाली फीलिंग

गुरुग्राम में घूमने की स्पेशल जगह
Gurugram City: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अकसर अपने वीकेंड या किसी अन्य छुट्टियों पर नई-नई जगहों पर घूमना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एनसीआर की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको विदेश वाली वाइब आ सकती है। हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम की, जिसे मिनी न्यूयार्क भी कहते हैं। यह अपनी आधुनिकता, वास्तुकला, शॉपिग मॉल और रंगीन नाइटलाइफ में बिल्कुल विदेशी शहरों जैसा दिखाई देता है।
यहां उंची-उंची इमारतें और टेरिस रेस्तरां में तो बैठने पर एकदम फॉरेन टॉवर का अनुभव होता है। यहां आप अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों संग क्वालिटी समय बीता सकते हैं। इस शहर की कई जगह तो बहुत ही खूबसूरत हैं। जो लोग विदेश घूमने नहीं जा पाते या विदेशी यात्रा करने के सक्षम नही हैं, वे इस जगह पर आनंद ले सकते हैं।
गुरुग्राम 32 एवेन्यू

गुरुग्राम शहर का 32 एवेन्यू एक मशहूर कैफे हॉपिंग प्लेस है,जहां पर बहुत सारे पब्स, क्लब्स मौजूद हैं। कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के मुताबिक 32 एवेन्यू के अंदर जाते ही आपको न्यूयार्क और लंदन की वाइब आती है। यहां पर चमचमाती लाइट्स रंग-बिरंगी रोशनी दिखाई देती है, जो आपके मन को लुभाने का काम करते हैं। यहां जगह-जगह फोटोग्राफर खड़े दिखाई देते हैं, जो एकदम फ्री में आपकी सिंगल, कपल या ग्रुप फोटो क्लिक कर सकते हैं। यहां पर 360 फोटोग्राफर भी शूट किया जाता है।
लेजर वैली पार्क

लेजर वैली पार्क गुरुग्राम के सेक्टर-29 में स्थित है, इसको महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क के नाम से भी जाना जाता है। इस अर्बन पार्क में , रोज गार्डन, पिकनिक स्पॉट्स, कैफे और म्यूजियम फाउंटेन शो देखने को मिलता है। दोस्तों संग समय बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको ज्यादातर कपल घूमते हुए दिखाई देंगे।
सेक्टर-31 खाने की स्पेशल जगह
गुरुग्राम सेक्टर-31 एक स्ट्रीट फूड जॉइंट्स के लिए फेमस है। यहां पर अनेक खाने की दुकानें मौजूद हैं, अपने स्वाद के हिसाब से आप दुकान का चुनाव कर सकते हैं। अगर फूड जॉइंट्स की बात की जाए, तो बाइट क्लब, बेकर ओवन, शीर शक्ति सैंडविच, माटू राम गोहाम जलेबी, आंटी की दुकान, हॉउस ऑफ शेडो, कॉर्पोरेट कॉर्नर जैसी दुकानें भी मौजूद हैं।
सेक्टर-14 का शॉपिंग हुड्डा मार्केट

ये मार्केट कपड़ों की शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां पर अच्छे कपड़े, फुटवियर्स और ज्वेलरी सब कुछ मिलता है। आप यहां पर ऑफिस वियर कपड़ों से लेकर कैजुअल कपड़ों तक सब कुछ ले सकते है। यहां पर सस्ते या किफायती रेट में सब आसानी से खरीद सकते हैं।
गुरुग्राम सेक्टर-29

गुरुग्राम सेक्टर 29 अपने क्लब्स के लिए फेमस है। यहां अनेक क्लब्स हैं, जो नाइटलाइफ के लिए जाने जाते हैं। यहां पर मिरागो रेस्ट्रो बार, 4u क्लब, न्यूयॉर्क स्ट्रीट, बिग बॉयज लॉउंज, जोरों, वॉकिंग स्ट्रीट, ह्यूमन नाइट क्लब और अन्य नाइट क्लब हैं। सेक्टर-29 खासकर नाइटलाइफ के लिए फेमस है।
साइबर हब

साइबर हब तो लोगों की पसंदीदा जगह है। गुरुग्राम में काम करने वाले लोग अकसर यहां पर टहलने आते है। यहां पर लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी के मजे लेते हैं। ये बेहद खूबसूरत जगह है, जो फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है। यहां बहुत सारे फूड जॉइंट्स है, जिन पर बर्गर्स, पिज्जा से लेकर अन्य कई खाने की चीजें और कई तरह के कोल्ड ड्रिक्स आदि आसानी से मिल जाता है।
