Delhi Famous Garden: दिल्ली के सबसे फेमस और खूबसूरत गार्डन, जहां पर आप बिता सकेंगे सुकून के दो पल

Delhi beautiful garden
X

Delhi beautiful garden

Delhi famous garden: राजधानी दिल्ली आईटी पार्क, ऊंची इमारतों, बाजारों, मॉल, पब और रेस्तरां का एक संगम है। हालांकि, इस शहर में कुछ शांत जगहें भी हैं, जहां आप मन की शांति और आराम पा सकते हैं। हम शहर में मौजूद असंख्य हरे-भरे और शांतिपूर्ण उद्यानों के बारे में बात कर रहे हैं।

Delhi famous garden: राजधानी दिल्ली आईटी पार्क, ऊंची इमारतों, बाजारों, मॉल, पब और रेस्तरां का एक खास स्थान है। भागदौड़भरी जिंदगी, जाम से भरी सड़कें, मानों दिल्ली की पहचान बन गई हैं। लेकिन इसी दिल्ली में कुछ ऐसी जगह भी हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं। वैसे तो दिल्ली में घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन आज हम उन गार्डन और पार्क की बात करने वाले हैं, जो हरे-भरे और शांत वातावरण वाले हैं। यहां बैठकर आपके मन को शांति मिलेगी।

लोधी गार्डन


हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है लोधी गार्डन, जो कि दिल्ली का सबसे फेमस गार्डन है। यह गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है। इसे दो कब्रों के ऊपर बनाया गया है, जिसमें एक मोहम्मद शश और दूसरी सिकंदर लोदी की कब्र है। इन कब्र के साथ यहां कुछ ऐतिहासिक स्मारक भी हैं। इस गार्डन के चारों तरफ आपको हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी। जो आपका मन मोह लेगी।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस


गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस दिल्ली के सबसे फेमस और खूबसूरत गार्डनों में से एक है। यहां आपको तरह- तरह के जानवर देखने को मिल सकते हैं। यह पार्क 20 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि साकेत, नई दिल्ली में स्थित है। इस गार्डन को क्षेत्रों में बांटा गया है। इसके अंदर आपको बीच में एक फव्वारा, बाग-बगीचे दिखाई देंगे। वहीं रास्ते के दूसरी ओर फूड और शॉपिंग कोर्ट भी मौजूद है। इस गार्डन में आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए।

तालकटोरा गार्डन


तालकटोरा गार्डन भी दिल्ली के सबसे फेमस गार्डन की लिस्ट में शामिल है। यह गार्डन विलिंगडन क्रीसेंट, नई दिल्ली में स्थित है। यहां पर आपको कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि यहां घूमने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप इस गार्डन में बिना टिकट के घूमने जा सकते हैं। यह गार्डन दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए बहुत अच्छा है।

डियर पार्क


दिल्ली का डियर पार्क हौज खास में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली के इस पार्क का नाम सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य नाथ झा के नाम पर रखा गया है। जैसा कि इस पार्क के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यहां पर डियर जरूर होंगे। जी हां, आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के हिरण के साथ डक पार्क, रैबिट एंक्लोजर और कई ऐतिहासिक मकबरे भी देखने को मिलेंगे। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको एक बार डियर पार्क जरूर जाना चाहिए।

आज इस गार्डन की लिस्ट को हम यहीं पर विराम देते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की और भी जानकारी लेकर अपनी फैमली के साथ जाएं और खुशी के पल बिताएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story