Most Beautiful Metro station: लाल किला-कुतुब मीनार नहीं दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन को देखने आते हैं लोग, आप भी जरूर आएं

Most Beautiful Metro station in delhi
X

Most Beautiful Metro station in delhi 

Most Beautiful Metro station: दिल्ली की हर जगह खूबसूरत है, जैसे यहां की मीनार, किला, पार्क आदि। वहीं, अगर बात करें यहां के मेट्रो स्टेशन की तो यह भी किसी पार्क से कम नहीं है। यहां पर आराम से बैठ कर खाना भी खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन मेट्रो स्टेशन के बारे में...

Most Beautiful Metro station: दिल्ली की खूबसूरती का हर कोई कायल है। यहां पर दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। दिल्ली में ऐसे देखने के लिए तो बहुत सारी चीजें हैं जैसे- मंदिर, पार्क, किले, इमारतें। यहां एक से बढ़कर एक देखने की चीज शामिल हैं, हालांकि लाल किला-कुतुब मीनार के अलावा दिल्ली के मेट्रो स्टेशन भी किसी खूबसूरत पार्क से कम नहीं हैं। तो आज इस खबर में दिल्ली की सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं दिल्ली के सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन कौन-कौन से हैं

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन

इस स्टेशन का नाम लौह-पुरुष के नाम पर रखा गया है। जिसका पूरा नाम है सरदार वल्लभभाई पटेल। यह स्टेशन किसी डेस्टिनेशन से कम नहीं है। इसके साथ ही यहां देखने की भी काफी चीजें मौजूद हैं। यहां पर साउथ एशिया का पहला मेट्रो म्यूजियम बनाया गया है और इस म्यूजियम की खास बात यह है कि इसमें दिल्ली मेट्रो स्टेशन की शुरुआत से अब तक की पूरी कहानी बताई गई है। साथ ही साथ इस पर मेट्रो के चलते फिरते मॉडल्स भी आपको देखने को मिलते हैं।

सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन

यह मेट्रो स्टेशन दिल्ली की पिंक लाइन पर स्थित है। यह अपनी सुंदरता के साथ एक फोटोजेनिक स्टेशन है। यहां पर बहुत ही खूबसूरत, अनोखी पेंटिंग और फोटो लगी हुई हैं। यहां की हर तस्वीर आपको एक कहानी बताती है। एक बार सरोजिनी नगर शॉपिंग करने से पहले इन तस्वीरों को जरूर देखिएगा।

अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन

अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन भी बहुत खूबसूरत है, यहां आपको बहुत प्यारी इंडिजिनियस पशु और पक्षियों की पेन्टिंग्स और ग्राफिटी आर्ट देखने को मिलेगा। जो भी पशु और पक्षियों का प्रेमी है, वह व्यक्ति एक बार यहां जरूर जा सकते हैं और यहां की खूबसूरती और इन पेंटिंग के साथ खुद को महसूस कर सकते हैं। इसे भारत, मैक्सिको और सिंगापुर के कलाकारों ने बनाया है।

आई एन ए मेट्रो स्टेशन

दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर खास 58 आकर्षक तस्वीरें, हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम आई एम प्रदर्शित की गई है। इनकी खूबसूरती काबिले तारीफ है। अगर आप लोधी गार्डन से आ रहे हैं तो आपको एक बार इस स्टेशन की खूबसूरती जरूर देखनी चाहिए।

हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन

यह मेट्रो स्टेशन इतना खूबसूरत और भव्य है कि आप यहां की बनावट देख कर दंग रह जाएंगे। यहां पर लोग घूमने और शॉपिंग आदि के लिए भी आते हैं। साथ ही साथ अपने सुकून के पल भी बिताते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story