Mohalla Clinic Staff Protest: AAP ने मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों-स्टॉफ की तकलीफ का वीडियो शेयर किया, सरकार कह चुकी है कि इस पर प्लान बन रहा!

मोहल्ला क्लिनिक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
Mohalla Clinic Staff Protest: दिल्ली में बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने की योजना पर काम कर रही है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को आरोग्य मंदिर में नहीं लेना चाहती है। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, 'हमारे पास आरोग्य मंदिरों में पर्याप्त कर्मचारी हैं, यह लॉन्च के लिए तैयार है, लेकिन हम मोहल्ला क्लीनिक के मौजूदा कर्मचारियों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं।'
मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से भी इस बारे में चर्चा की है। मंत्री ने कहा कि उन्हें फिर से टेस्ट देना होगा, जिसके बाद जो लोग मानदंडों को पूरा करेंगे उन्हें नौकरी मिल जाएगी। बता दें कि बीते सोमवार को मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों ने केंद्रीय सचिवालय पर प्रदर्शन किया था।
'2 महीने से नहीं मिली सैलरी'
AAP का कहना है कि सरकार मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को नौकरी से निकालना चाहती है। पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक एक डॉक्टर ने दावा किया कि उन्हें पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें उधार लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जब उन्होंने अन्य डॉक्टरों और स्टाफ के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की थी। उस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया था कि मोहल्ला क्लीनिक के किसी भी डॉक्टर और स्टाफ की नौकरी नहीं जाएगी।
मोहल्ला क्लिनिक में सेवाएं देने वाले डॉक्टर का छलका दर्द👇
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 6, 2025
“हमने कोरोना के कठिन समय में भी अपनी ड्यूटी निभाई, CDMO और स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट व इंटरव्यू के बाद नियुक्त किया था।
अब बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करके आरोग्य मंदिर खोलने की बात कर रही है, हमें निकाल फेंका गया… pic.twitter.com/nVh4mjZYbN
सीएम रेखा गुप्ता ने दिया था आश्वासन
सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ समय पहले ही मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को नौकरी देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शामिल किया जाएगा।
