Delhi Theft: घर का नौकर निकला चोर, साथियों संग चुराए करोड़ों के सोने-हीरे, 3 अरेस्ट

Delhi Model Town Theft Case
X

दिल्ली के मॉडल टाउन में करोड़ों की चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार।

Delhi Crime News: दिल्ली के मॉडल टाउन में करोड़ों रुपए के सोने-हीरे और कैश चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात का मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है, जो कि पीड़ित के घर का ही नौकर है।

Delhi Crime News: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में करोड़ों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए बिहार से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मॉडल टाउन इलाके में एक घर से करीब 2.5 करोड़ रुपए हीरे-जवाहरात और 55 लाख रुपए कैश चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित के घर का नौकर है, जो अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनसे मिली जानकारी के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कोलकता और बैंगलोर शहरों में छापेमारी कर चुकी है।

घर का नौकर ही निकला चोर

दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में 27 जून को अनीता झुनझुनवाला नाम की एक महिला ने केस दर्ज कराया। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनका घरेलू सहायक अरुण कुमार 55 लाख रुपए, सोने, हीरे और चांदी की ज्वैलरी समेत करोड़ों रुपए का कीमती सामान लेकर फरार हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि अरुण कुमार और उसका एक साथी एक बैग और ट्रॉली लेकर घर से निकल रहे हैं।

बिहार के जंगलों से पकड़े गए 3 आरोपी

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के डिजिटल फुटप्रिंट्स खंगाला और लोकेशन ट्रेस किया। पुलिस की टीम ने बिहार के बांका जिले में जांच-पड़ताल शुरू की। 10 जुलाई को बूढ़ीघाट गांव के पास एक जंगल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो आपस में चोरी का माल बांट रहे थे। इन आरोपियों को पहचान बीरेंद्र यादव (22), विवेक कुमार (22) और पीयूष कुमार कापरी (29) के रूप में की गई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2.25 करोड़ रुपए के हीरे और सोने के ज्वैलरी समेत 15.20 लाख कैश बरामद किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस चोरी का मास्टरमाइंड अरुण कुमार ने अपने 5 साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

मास्टरमाइंड अभी भी फरार

पुलिस की टीम वारदात के मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। मुख्य आरोपी अरुण कुमार के रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story