Delhi Cyber Crime: फोन चुराकर बैंक अकाउंट कर दिया खाली, मोबाइल चोरी होने पर तुरंत करें ये काम

मोबाइल चुराकर बैंक अकाउंट खाली
Delhi Crime: अगर आपका फोन खो गया है, चोरी हो गया है, छीन या झपट लिया गया है, तो सावधान हो जाएं। अपने फोन की सिम को तुरंत बंद कराएं और फोन के चोरी होने की शिकायत पुलिस दें। ऐसा न करना आपके बैंक अकाउंट के खाते को खाली कर सकता है। इसके जरिए जमा की हुई पूंजी पर भी हाथ साफ कर सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें शातिर बदमाश फोन चोरी कर या लूट कर बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। अपराधी फोन का इस्तेमाल कर ऑनलाइन खरीदारी और रकम दूसरे अकाउंट्स में ट्रांसफर कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को लगातार ऐसे मामलों की शिकायतें मिल रही हैं।
चाय वाले का फोन हुआ चोरी
हाल ही में सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर थाने में एक मामला दर्ज हुआ है। 45 वर्षीय पीड़ित गरीबनाथ गुप्ता अपने परिवार समेत दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में रहते हैं। वह सीलमपुर बस स्टैंड के पास सर्विस लेन पर अपना चाय का ठेला लगाते हैं। वे 27 मई की शाम को अपनी पत्नी के साथ दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका कीपैड वाला फोन गायब हो गया। उन्होंने 30 मई तक फोन ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। उन्होंने नई सिम निकलवाई और बिहार स्थित अपने घर चले गए।
4 दिन में खाते से गायब हुए 2 लाख 36 हजार
इसके बाद उनकी पत्नी के केनरा बैंक के खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। 28 मई से 2 जून तक उनके अकाउंट से 2 लाख 36 हजार 837 रुपये निकल चुके थे। इसके बाद पत्नी का अकाउंट ब्लॉक कराया। 4 जून को वो वापस दिल्ली आए। इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की और साथ ही फोन गुम होने की कंप्लेंट भी की।
दो दिन में 25 ट्रांजेक्शन, लगा 55 हजार का चूना
इसके अलावा 38 वर्षीय साजन मैथ्यू परिवार समेत अपने दिलशाद गार्डन में रहते हैं। वे 7 जून को ग्रीनवे स्कूल के पास से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनका फोन छीनकर ले गए। सीमापुरी थाने में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने फोन का सिम बंद नहीं कराया। दो दिन में लोगों ने 25 ट्रांजेक्शन करते हुए लगभग 55 हजार रुपए की खरीदारी की या पैसे ट्रांसफर कर लिए।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील
ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अगर उनका फोन चोरी होता है या लूटा जाता है, तो उसके लिए जल्द शिकायत दर्ज कराएं और अपने पोन की सिम बंद कराएं। फोन में आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज सेव न करें। स्क्रीन लॉक पासवर्ड मजबूत रखें। फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल कर मामला बताएं और नजदीकी साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराएं।
