Water Shortage: जलसंकट को लेकर भूख हड़ताल पर विधायक, आप नेता बोले- 'गरीबों को उजाड़ना...'

AAP Leader Sanjay Singh and Saurabh Bhardwaj
X

आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज।

Water Shortage: किराड़ी में जलसंकट को लेकर विधायक अनिल झा भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सांसद संजय सिंह और आप नेता सौरभ भारद्वाज उनके समर्थन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

Water Shortage: दिल्ली में पीने के पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में लोग बेहद परेशान रहते हैं। आलम ये है कि बहुत से इलाकों में मानसून में भी पीने के पानी की समस्या देखने को मिल रही है। बीते दिन नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि अगर मानसून के मौसम मे लोगों को पानी की समस्या हो रही है, तो गर्मी में क्या हालात होंगे? इसके अलावा उन्होंने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि मानसून के मौसम में सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोगों के घरों में पानी नहीं है। सीएम रेखा पानी का सही ढंग से बंदोबश्त करें।

आज किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा वत्स ने पानी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू किया है। विधायक अनिल झा किराड़ी की जनता को साफ पानी दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आज उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी उतरे और जनता को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब से दिल्ली की सत्ता में बीजेपी आई है, तब से पूरी दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची हुई है। मैं बीजेपी की सरकार को बताना चाहता हूं कि हम जनता के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे। हम संघर्ष से निकले हुए लोग हैं, जब सत्ता में होते हैं तब लोगों के लिए काम करते हैं और जब विपक्ष में होते हैं तो सत्ताधीशों के हाथ पकड़कर जनता के काम करवाते हैं। अब इस आंदोलन के बाद भी बीजेपी सरकार पानी की समस्या को नहीं सुलझाती है तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन पूरी दिल्ली में होगा।'

वहीं इस प्रदर्शन में आप नेता सौरभ भारद्वाज भी शामिल हुए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार गरीबों को उजाड़ने की साजिश रच रही है। हम किराड़ी के लाखों लोगों के लिए लड़ाई लड़ने आए हैं। किराड़ी के आठ लाख लोगों को समझाना पड़ेगा कि साफ़ पानी के लिए हमें लड़ाई लड़नी पड़ेगी। 6 महीने से बीजेपी सरकार गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है। साजिश के तहत सरकार कॉलोनियों में पानी की किल्लत पैदा करा रही है ताकि गरीब लोग दिल्ली को छोड़कर चले जाएं। हमें बीजेपी की इस साजिश को मिलकर नाकाम करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story