Delhi Pollution: दिल्ली में यहां लगे 'मिस्ट स्प्रेयर', जानें कैसे होगा प्रदूषण से बचाव

Delhi AQI Today
X

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार।।

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सड़कों पर खास तरह की मशीन 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाई जा रही हैं।

Delhi Pollution: दिल्ली में बीजेपी सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली की सड़कों पर खास तरह की मशीन 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाई जा रही हैं। इनकी मदद से दिल्ली में प्रदूषण के कम होने की उम्मीद है। NDMC ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शांतिपथ और अफ्रीका एवेन्यू पर शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में ये मिस्ट स्प्रेयर दिल्ली के लोधी रोड पर लगाए गए हैं। दूसरे चरण में इन मशीनों को NDMC क्षेत्र की 24 प्रमुख सड़कों पर लगाया जाएगा। इस मिस्ट परियोजना को लागू करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं तीसरे चरण में प्रतिष्ठित खान मार्केट और कनॉट प्लेस में भी मिस्ट स्प्रेयर लगाए जा सकते हैं।

मिस्ट स्प्रेयर एक ऐसी मशीन होती है, जो पानी या किसी तरल पदार्थ का बहुत ही बारीक धुंध के रूप में छिड़काव करती है। ये मशीन तेज धार से पानी नहीं फेंकती बल्कि बहुत हल्की सी धुंध के रूप में स्प्रे करती है। इससे पानी या अन्य तरल पदार्थ समान रूप से फैलता है और कम मात्रा में पानी का इस्तेमाल होता है।

इसका खासतौर पर धूल बैठाने में इस्तेमाल किया जाता है। ये हवा में मौजूद कणों को कम कर देता है। इससे पानी का छिड़काव होने के बाद धूल के कण जमीन पर बैठ जाते हैं। इससे आसपास के इलाके में धूल और धुंध से काफी हद तक राहत मिलती है।

बता दें कि सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच जाता है। इससे दिल्ली ही नहीं एनसीआर के अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सांस लेने में दिक्कत, खांसी, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए शहर के AQI पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों के किनारे खंबों पर ये (मिस्ट स्प्रेयर) लगाने की योजना बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story