Delhi Airport: मिर्जापुर धर्म परिवर्तन रैकेट का दुबई से कनेक्शन? मास्टरमाइंड दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मिर्जापुर धर्मांतरण केस में मुख्य आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में महिलाओं का यौन शोषण और धर्मांतरण में शामिल गिरोह के कथित मास्टरमाइंड इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया गया है। खबरों की मानें तो वह अपने परिवार के साथ विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस गिरोह से जुड़े कई अन्य अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर में महिलाओं के यौन शोषण और धर्मांतरण चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। पुलिस ने इस गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य सरगना इमरान फरार चल रहा था। पुलिस को अंदेशा था कि इमरान विदेश भाग सकता है, लिहाजा पहले से लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को इमरान दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ उसका परिवार भी मौजूद था। केंद्र सरकार के आव्रजन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी मिर्जापुर पुलिस को दी।
मिर्जापुर एसएसपी/डीआईजी सोमेन बर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इमरान विदेश भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया है। उसके पकड़े जाने पर तुरंत मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी इमरान की गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ 65 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी, जिसके उपरांत इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी।
जिम की आड़ में चला रहा था धंधा
मिर्जापुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी इमरान जिम की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण, धर्मांतरण, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी कर रहा था। उसने मिर्जापुर में 45 जिम खोली थी ताकि अपने गिरोह की मदद से महिलाओं को निशाना बना सके। पुलिस ने बताया कि इन सभी जिमों के प्रशिक्षकों की भी जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन जिमों में महिला प्रशिक्षक कार्यरत थी या नहीं क्योंकि इन जिमों में महिलाएं भारी संख्या में पहुंचती थी।
ऐसे हुआ इस रैकेट का खुलासा
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं ने 20 जनवरी को मिर्जापुर के कोटवाली देहात पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि जिम की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण और धर्मांतरण किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत चार टीमों का गठन कर दिया था। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस गिरोह के सरगना इमरान को अरेस्ट कर लिया गया है। यह सातवीं गिरफ्तारी है। बहरहाल, मिर्जापुर पुलिस ने आरोपी इमरान को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
