Delhi Crime News: अवैध संबंध के शक में नाबालिग की हत्या, आरोपी ने सिलेंडर से वार कर उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News: नॉर्थ दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में एक युवक ने शक के कारण एक 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उस नाबालिग के साथ उसकी पत्नी का संबंध है। इस शक में आरोपी ने नाबालिग के सिर पर सिलेंडर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर दी और इसके बावजूद वो वहां से भागा नहीं बल्कि बैठकर पानी पीता रहा।
पुलिस को मिली सूचना
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पत्नी के बयान के आधार पर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में एक युवक खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं उसके पास दूसरा आदमी बैठा हुआ है, जो पानी पी रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां आरोपी मुकेश बैठा हुआ था।
अवैध संबंधों के शक में नाबालिग की हत्या
पूछताछ करने पर उसने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध के शक के कारण आरोपी ने अपने साथ ही रह रहे 17 साल के नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। कमरे में रखे सिलेंडर से ही उसकी हत्या की। जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी एक खिलौने की कंपनी में काम करती है। वो पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी के साथ यहां रहता था।
चार दिन पहले ही हरियाणा से आया था नाबालिग
चार दिन पहले मुकेश की पत्नी एक लड़के को अपने साथ हरियाणा से लाई। मंगलवार को जब महिला काम पर चली गई, तो मुकेश ने घर में सो रहे नाबालिग के सिर पर सिलेंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
