Delhi Crime News: शक के कारण मामा ने की भांजी के दोस्त की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Delhi crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime News: दक्षिण पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर में एक लड़की के मामा ने नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi Crime News: दिल्ली साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लाजपत नगर इलाके में शक के चलते एक नाबालिग लड़के को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस पूरे मामले की सूचना नाबालिग के परिवार को दी गई। परिवार वालों ने पीडित की हालत देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाजपत नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद नाबालिग लड़की के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की जांच में मृतक की पहचान प्रसनजीत मंडल (17) के रूप में हुई है। प्रसनजीत मंडल अपने परिवार के साथ नेहरू नगर में रहता था। वहीं, पुलिस को दी शिकायत में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने बयान में बताया कि, वह अपने परिवार के साथ लाजपत नगर में रहती है। लड़की ने बताया कि प्रसनजीत मंडल और उसके बीच कुछ समय पहले दोस्तों के जरिए मुलाकात हुई थी और दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे।

नाबालिग ने बताया कि वह 28 मई की रात को अपनी फ्रेंड के साथ नेहरू नगर के मंदिर गई थी। मंदिर से लोटते समय उन्हें प्रसनजीत मिला था। उसने उसका हालचाल पूछा और उसके बाद लड़कियों ने उसे मंदिर का प्रसाद भी दिया। इसी दौरान लड़की के मामा वहां आ गए और प्रसनजीत के बारे में पूछने लगे।

नाबालिग ने प्रसनजीत को अपना दोस्त बताया। इतना सुनते ही मामा ने प्रसनजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी ने प्रसनजीत को लात मारी। जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।

लड़की ने दी मृतक के परिवार को जानकारी

नाबालिग लड़की प्रसनजीत के घर गई और उसके परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वाले प्रसनजीत को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की ने पुलिस जानकारी दी कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से प्रसनजीत की छाती पर लात मारी। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मामा को दोनों पर प्रेमप्रसंग का शक था। वहीं पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान पर 29 मई को केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story