Delhi Traffic: ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा की बैठक, टोल प्लाजा-हाइवे पर लिए गए ये फैसले

PWD Minister Meeting for Highways
X

दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा ने की बैठक।

Delhi Traffic Issue: दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था और हाईवे के सफर को बेहतर बनाने के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Delhi Traffic Issue: दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था और हाईवे के सफर को दुरुस्त बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मंत्री प्रवेश वर्मा ने NHAI और MCD के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, पर्यावरण विभाग, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में हाईवे के सफर को बेहतर बनाने और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

मंत्री ने दिल्ली के हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करने और सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, वहां पर (सिरहोल-राजोकरी बॉर्ड, बदरपुर बॉर्डर, नजफगढ़ और बहादुरगढ़ के पास UER-II, दिल्ली-मेरठ और द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा) पर ट्रैफिक की समस्या बनी हुई हैं।

मंत्री ने कहा कि इन जगहों पर ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को सामान ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने शहर के टोल प्लाजा को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा टोल प्लाजा पर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और पुरानी टोल कलेक्शन मशीनों को बदला जाएगा। साथ ही उन्होंने ANPR कैमरे, RFID रीडर और FASTag जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा और बूथ पर गाड़ियों को भी नहीं रुकना होगा।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि बदरपुर एलिवेटेड फी प्लाजा से यूजर फीस मिलने में देरी हो रही है। बकाया राशि जल्द से जल्द वसूल की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ही जनता का पैसा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने एक्सप्रेसवे पर लगे अवैध होर्डिंग और विज्ञापनों को हटाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्री वर्मा ने गांधी नगर के पास MCD की अवैध पार्किंग को हटाने के भी निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story