सियासी वार, बादलों के आर-पार: AAP ने कृत्रिम बारिश का खर्चा पूछा, मनजिंदर सिरसा ने दिया पूरा हिसाब

full cost of artificial rain
X
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर किया पलटवार। 
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्पष्ट किया कि आईआईटी कानपुर के साथ क्लाउड सीडिंग के लिए 10 ट्रायल का समझौता हुआ है। कृत्रिम बारिश पर आने वाले खर्चे को लेकर सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया है।

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) न होने की वजह से आम आदमी पार्टी सुबह से सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमलावर है। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्लाउड सीडिंग पर कितना खर्चा आता है। यही नहीं, आप विधायक संजीव झा ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि कृत्रिम बारिश के बहाने दिल्ली की जनता का पैसा लूटा जा रहा है। इन आरोपों पर अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जवाब दिया है।

मीडिया से बातचीत में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि क्लाउड सीडिंग के एक ट्रायल पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च होते हैं। मंगलवार को किया गया ट्रायल भी सफल घोषित किया गया क्योंकि कल 15 से 20 प्रतिशत नमी होने के बावजूद पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि आईआईटी कानपुर के साथ कुल 10 ट्रायल का समझौता हुआ है। जैसे ही नमी बढ़ेगी, दोबारा ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईएमडी के मुताबिक आज शाम से नमी बढ़ जाएगी। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

आप के आरोपों पर किया पलटवार

इस दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने ऑड इवन योजना के विज्ञापन पर ही 20 करोड़ रुपये उड़ा दिए थे। उन्हें सिर्फ राजनीति आती है, लेकिन हम वायु प्रदूषण कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

केजरीवाल ने भी साधा था हमला

बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कृत्रिम बारिश को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।' उधर, आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने भी सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा था। यहां क्लिक कर पढ़िये संबंधित खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story