Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करने वाले 2 मेट्रों रूट पर मंजूरी का इंतजार, जानें कहां फंसा पेच?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो को कब मिलेगी कैबिनेट मंजूरी।
Greater Noida Metro: नोएडा को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने वाली मेट्रो के 2 मुख्य रूटों पर अभी मंजूरी नहीं मिलेगी। ऐसे में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। मौजूदा समय में सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन से लेकर सेक्टर-142 तक जाने वाल मेट्रो रूप पर अभी केंद्र सरकार की कैबिनेट मंजूरी अभी बाकी है।
इसके साथ-साथ नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन के लिए, केंद्र में दो-तीन स्तर पर प्रक्रिया अभी नहीं हुई है। दोनों रूटों पर मेट्रो चलाने की योजना पिछले 10 साल से चल रही है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
पहले रूट पर क्या समस्याएं ?
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों का कहना है कि योजना को लेकर सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की बढ़ रही संख्या की के कारण काफी परेशानी देखने को मिल रही है। इसके अलावा दूसरी कोई बेहतर सरकारी सार्वजिनक परिवहन सेवा ना होने की वजह से लोग लंबे वक्त से मेट्रो की मांग कर रहे हैं।
NMRC के अधिकारियों का कहना है कि पहले रूट बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो रूट पर कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है। वहीं दूसरी तरफ नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट की अभी पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) भी रुकी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। संभावना है कि जल्द दोनों रूटों पर मंजूरी मिल जाएगी।
दूसरा रूट पर बनेंगे 11 स्टेशन
दूसरा रूट सेक्टर-51 नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित है। इस रूट पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इन रूटों पर मेट्रों संचालन के लिए करीब 2991 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। इस रूट पर साल 2019 में उत्तर प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी।
वहीं केंद्र स्तर पर PIB प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन सेक्टर-71 अंडरपास के पास पहले से चल रही एक्वा लाइन के सेक्टर-51 से इस लाइन को कनेक्ट करने की प्रक्रिया पर केंद्र सरकार की टीम ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद रूट बदल दिया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
