Delhi: नवरात्रि में मीट बैन की मांग...BJP विधायक ने KFC-डोमिनोज समेत फूड चेन को लिखी चिट्ठी

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने फूड चेन को लेटर लिखकर नॉनवेज न परोसने की अपील की।
Meat Shop Closure Demand In Delhi: राजधानी दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट पर बैन लगाने की मांग तेज हो गई है। दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। दिल्ली के जंगपुरा से विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नवरात्रि में नॉनवेज दुकानें बंद रखने की मांग की है।
वहीं, अब शकरपुर बस्ती से बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने भी सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। विधायक करनैल ने भी नवरात्रि के दौरान सभी मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। दरअसल, 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के लिए बेहद खास महत्व रखता है। ऐसे में त्योहार के समय पवित्रता और आस्था का बनाए रखने के लिए बीजेपी विधायकों ने नॉनवेज की दुकानें बंद करने की मांग की है।
केएफसी, डोमिनोज को भी लिखा लेटर
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने फूड चेन्स को भी चिट्ठी लिखी है। इनमें केएफसी, डोमिनोज, मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े फूड स्टोर शामिल हैं। इन कंपनियों को लिखे लेटर में विधायक ने अपील की है कि नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन पर रोक लगाई जाए। विधायक करनैल सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है।
यह पर्व राष्ट्रीय एनसीआर की ज्यादातर जनसंख्या के लिए बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था से जुड़ा हुआ है। विधायक ने अनुरोध करते हुए लिखा कि नवरात्रि के 9 दिनों की अवधि में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आपके सभी प्रतिष्ठानों पर नॉनवेज खाना परोसना पूरी तरह से बंद किया जाए।
Delhi: BJP MLA Karnail Singh says, "During the nine days of Navratri, we have requested food providers to respect our faith... While they can serve other meals, no non-vegetarian food should be served during this period" pic.twitter.com/PIyRloJft4
— IANS (@ians_india) September 20, 2025
विधायक करनैल सिंह ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान, हमने भोजन प्रदाताओं से हमारी आस्था का सम्मान करने का अनुरोध किया है। इस अवधि के दौरान वे अन्य भोजन परोस सकते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान कोई भी मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाना चाहिए। बीजेपी के विधायकों का कहना है कि नवरात्रि के पावन दिनों में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए नॉनवेज की बिक्री और खपत पर रोक लगनी चाहिए।
रविंदर सिंह नेगी ने भी कर दी मांग
दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक रविंदर सिंह नेगी ने भी नवरात्रि में दुकान बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान नहीं चलनी चाहिए। रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं के लिए एक बहुत ही पवित्र त्योहार है। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार और नगर निगम को लेटर लिखा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
