MCD Ward Committee Polls: BJP को 8 जोन में मिली जीत, AAP की फिर से मिली निराशा, जानें कौन कहां से जीता?

MCD Ward Committee Polls
X

MCD Ward Committee Polls

MCD Ward Committee Polls: दिल्ली नगर निगम के 12 जोन की वार्ड कमेटियों में 8 पर बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं, बीजेपी को 3 जोन में जीत मिली। जानिए कौन कहां से जीता...

MCD Ward Committee Polls: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 जोन वार्ड कमेटियों में सोमवार को चुनाव हुए। इस चुनाव के रिजल्ट भी सामने आ गए हैं। कुल 12 जोन की वार्ड कमेटियों में से 8 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। AAP को 3 जोन की वार्ड कमेटियों में जीत मिली, जहां पर उन्होंने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दोनों पदों पर जीत हासिल की।

इस बार AAP की साउथ वार्ड कमेटी में भी हार का सामना करना पड़ा, जहां पर पिछली साल उन्हें जीत मिली थी। बता दें कि बीते सोमवार को MCD के सभी 12 जोन की वार्ड कमेटी के लिए चुनाव हुए। इस दौरान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

इन जगहों पर BJP को मिली जीत

नगर निगम सेक्रेटेरिएट की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, बीजेपी ने 12 में से 8 जोन का वार्ड कमेटियों में जीत हासिल की है। इनमें मध्य, दक्षिण, शाहदरा नॉर्थ, शाहदरा साउथ, केशवपुरम, सिविल लाइंस, नरेला और नजफगढ़ जोन शामिल हैं। वहीं, AAP को सिटी सदर पहाड़गंज, करोल बाग, पश्चिम और रोहिणी में जीत मिली। कुल 12 जोन की वार्ड कमेटियों से 4 पर चुनाव हुआ। इसमें BJP और AAP के पार्षद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर जीत हासिल की।

कहां से किसे मिली जीत?

  • सिटी एसपी जोन में AAP के विकास ने चेयरमैन, पूजा ने डिप्टी चेयरमैन और राफिया महिर ने स्टैंडिंग कमेटी के पद पर जीत हासिल की।
  • करोल बाग जोन में AAP के पुनीत राय और कविता चौहान को निर्विरोध चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन चुना गया।
  • वहीं, नजफगढ़ जोन में BJP की सविता ने चेयरमैन पद के लिए चुना गया, जबकि डिप्टी चेयरमैन के पद पर देवेंद्र ने जीत दर्ज की।
  • शाहदरा साउथ जोन में BJP उम्मीदवार रामकिशोर शर्मा चेयरमैन पद के लिए चुने गए, जबकि राजू सचदेवा को डिप्टी चेयरमैन पद पर जीत मिली।
  • इसके अलावा शाहदरा नॉर्थ जोन में BJP के पुनीत शर्मा चेयरमैन और मुकेश कुमार बंसल डिप्टी चेयरमैन चुने गए हैं।
  • साउथ जोन में BJP के उमेद सिंह ने 10 वोट लेकर जीत हासिल की, जबकि डिप्टी चेयरमैन अनीता और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य जगमोहन मेहलावत को चुना गया।
  • नरेला जोन में BJP की बबीता और जनता देवी ने चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के पद पर जीत हासिल की।
  • सिविल लाइन जोन में BJP के उम्मीदवार गुलाब सिंह और सुमन कुमारी को चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन चुना गया।
  • रोहिणी जोन में AAP के अमृत जैन ने 11 वोटों से चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की, जबकि डिप्टी चेयरमैन BJP के नरेंद्र कुमार सिंह को चुना गया।
  • वेस्ट जोन में AAP की निर्मला कुमारी 14 वोटों के साथ चेयरमैन के लिए चुनी गईं, जबकि साहिल गंगवाल को डिप्टी चेयरमैन के लिए चुना गया।
  • केशवपुरम जोन में BJP के विकेश सेठी और अजय रवि हंस को भी चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के पद पर निर्विरोध चुना गया।
  • वहीं, सेंट्रल जोन में BJP की योगिता सिंह को निर्विरोध चेयरमैन पद के लिए चुना गया। इसके अलावा डिप्टी चेयरमैन पद पर भी BJP की मंजू देवी ने निर्विरोध जीत हासिल की।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story