MCD Standing Committee Election: स्थायी समिति चुनाव की तैयारियों में जुटा निगम, BJP-AAP में टकराव, देखें समीकरण

BJP Won MCD Standing Committee Election
X

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति पर BJP की जीत

MCD Standing Committee Election: MCD की स्थायी समिति का चुनाव 12 जून को होने वाला है। इस चुनाव में चुने जाने वाले चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के लिए कमरे तैयार करवाए जा रहे हैं।

MCD Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का चुनाव 12 जून को होने वाला है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने सभी सदस्यों से संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे दल-बदल न हो। वहीं, MCD की ओर से भी चुनाव की तैयारी की जा रही है। इस चुनाव में चुने जाने वाले चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के लिए कमरे तैयार करवाए जा रहे हैं।

साथ ही उनकी गाड़ी और स्टाफ की नियुक्ति की भी प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि BJP ने चेयरमैन पद के लिए सत्या शर्मा और डिप्टी चेयरमैन के लिए सुंदर सिंह उम्मीदवार बनाया है। वहीं, AAP ने प्रवीण कुमार को चेयरमैन और मोहिनी जीनवाल को डिप्टी चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया है।

BJP और AAP में सीधी टक्कर
MCD की स्थायी समिति के सदस्यों की कुल संख्या 18 है, इनमें से BJP के पास 11 और AAP के पास 7 सदस्य हैं। वहीं, स्थायी समिति के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद पर जीत के लिए 10 वोट की जरूरत है। ऐसे में BJP की जीत तय मानी जा रही है, हालांकि क्रॉस वोटिंग की वजह से नतीजा बदल सकता है। वहीं, BJP ने क्रॉस वोटिंग रोकने के लिए कड़ा संदेश दिया है। पार्टी ने मंगोलपुरी से पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए रोहिणी जोन के वार्ड कमेटी के चुनाव में सुमन ने क्रॉस वोटिंग की थी।

ढाई साल से रुका था चुनाव
बता दें कि पिछले ढाई साल से MCD की स्थायी समिति का चुनाव नहीं हुआ है। इसकी वजह से कई परियोजनाएं रुकी हुई थी। अब 12 जून को इसका चुनाव होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस चुनाव के होने के बाद 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।

चेयरमैन-डिप्टी चेयरमैन की सुविधा की तैयारियां
वहीं, MCD स्थायी समिति के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के ऑफिस तैयार करवा रही है। उनके ऑफिस के लिए MCD ने सेंटर के एक ब्लॉक में पहली मंजिल पर कमरे आवंटित कर दिए हैं। वहां पर साफ-सफाई करवाई जा रही है। साथ ही कुर्सी, फोन, कंप्यूटर से लेकर स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सियां और टेबल की व्यवस्था की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, चेयरमैन के लिए एक मेन ऑफिस, एक कॉन्फ्रेंस रूम और एक रेस्ट रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा उनसे मिलने आ रहे लोगों के लिए एक वेटिंग हॉल भी गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story