Bulldozer Action: चांदनी चौक में अवैध निर्माणों पर चलेगा बुलडोजर, MCD की टीमें गठित

चांदनी चौक में बुलडोजर एक्शन।
Bulldozer Action: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली नगर निगम समेत कई अन्य विभागों ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के लिए नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए टीमें भी गठित कर दी हैं। ये टीमें चांदनी चौक में सड़कों पर कब्जा करने वालों और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों ने इस सप्ताह व्यापारियों के साथ बैठक की योजना बनाई है। इस बैठक में व्यापारियों से सहयोग मांगा जाएगा और साथ ही चांदनी चौक के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
अफसरों ने बताया कि चांदनी चौक इलाके में रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। ऐसे में सड़कों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। दिल्ली नगर निगम को अवैध तरीके से सड़क पर कब्जा करने, अनधिकृत अतिक्रमण करने, ई-रिक्शा अतिक्रमण समेत कई मामलों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
इसके कारण कई बार सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त किया गया है। अब अनधिकृत निर्माणों की पहचान करके उन लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस साल कई बार पहले भी दिल्ली के सभी विभागों ने चांदनी चौक में फुटपाथ पर होने वाले अवैध कब्जे, ई-रिक्शा बढ़ोतरी के कारण यातायात प्रभावित, बिजली के तारों को खत्म करने समेत कई मुद्दों पर बैठकें हो चुकी हैं।
वहीं शुक्रवार को चांदनी चौक इलाके में कथित रूप से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने डॉ. एस. जेटली एवं अन्य बनाम दिल्ली नगर निगम और अन्य मामले में सुनवाई करते हुए गंभीर टिप्पणियां की थीं।
बेंच ने पुलिस को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति अनधिकृत तरीके से ईंट लगाते हुए पाया जाता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। उच्चतम न्यायालय ने ये भी कहा कि ये नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला चल रहा है। इसे रोका जाना चाहिए वरना हम पुलिस को तलब करेंगे।
