MCD Bypolls: एमसीडी उपचुनाव में वोट चोरी...दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने EC को लिखा पत्र

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने एमसीडी उपचुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया।
MCD Bypolls 2025: दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने वोट चोरी का आरोप लगाया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एमसीडी उपचुनाव को लेकर अशोक विहार की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भी लिखा है। इसमें देवेंद्र यादव ने लिखा, 'वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के वार्ड नंबर 65 के बूथ नंबर 13 की वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति की फोटो 91 बार लगाई गई है।
कांग्रेस का आरोप है कि एक ही शख्स की फोटो 90 वोटरों की फोटो की जगह पाई गई है। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ज्यादातर मजदूर रहते हैं, जिसका साफ मतलब है कि मजदूरों के मताधिकार को एक साजिश के तहत छीन लिया गया है।
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 वार्डों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी। देवेंद्र यादव ने दावा किया कि इस तरह की गड़बड़ी दूसरे वार्डों में भी होने की संभावना है।
Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav has written a letter to the Commissioner of the Delhi State Election Commission, Mr Vijay Dev, expressing concern over the vote theft in Ashok Vihar ward and the inaction of the Election Commission. A copy of the same… pic.twitter.com/VH3KxTaEXF
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
एमसीडी उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज
30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्डों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तीनों दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इन वार्डों में होगा उपचुनाव
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव कराए जाएंगे, जो उन वार्डों के पार्षदों के मंत्री व विधायक बनने के बाद खाली हुए हैं। इनमें शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, ग्रेटर कैलाश, मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी और विनोद नगर शामिल हैं। उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया खत्म हुई है। इस उपचुनाव में कुल 132 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें 59 पुरुष और 74 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
