MCD Result: दिल्ली की सियासत में लौटने का वक्त आ गया? अरविंद केजरीवाल ने दिया ये संकेत

Arvind Kejriwal reaction on MCD by-election results
X

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज। 

एमसीडी के 12 वार्डों पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ तीन सीट मिली हैं, लेकिन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। यही नहीं, सौरभ भारद्वाज ने भी चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को तीन सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को एक और एक सीट अन्य के खाते में गई है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी उपचुनाव के नतीजों को लेकर खुशी जताई है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि निगम उपचुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा और दिल्ली की जनता ने अपने जनादेश से ये साफ कर दिया है कि दिल्ली का जनसमर्थन लगातार AAP की तरफ मज़बूत हो रहा है। सिर्फ 10 महीनों में ही जनता का विश्वास एक बार फिर तेजी से आम आदमी पार्टी की ओर लौट रहा है। दिल्ली बहुत जल्द वापस सकारात्मक राजनीति और अच्छे कामों की तरफ लौट रही है।

सौरभ भारद्वाज बोले- हमारी रणनीति सफल रही

आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी एमसीडी उपचुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति सफल रही है। इन उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाया और उनकी सभी तरह की सहायता की। हमारे कार्यकर्ताओं ने AAP के उम्मीदवारों को सभी तरह से मदद करके चुनाव लड़ाया। हमने विधायक व पूर्व विधायक के परिवार में टिकट नहीं दी।

दिल्ली को मिलेगा नया सीएम

सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुना में डुबकी कैंसिल कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि छठ में प्रधानमंत्री की डुबकी कैंसिल होने के बाद से रेखा गुप्ता की कुर्सी पर तलवार लटकी थी। उन्होंने दावा किया कि अब दिल्ली को बहुत जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story