MCD By-polls Voting: एमसीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव संपन्न, किसकी खुलेगी लॉटरी? 3 दिसंबर का इंतजार

एमसीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज।
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर जो मतदाता शाम साढ़े 5 बजे से पहले मतदान केंद्र के भीतर पहुंच गए, उन्हें वोटिंग का मौका मिलेगा। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह वोटिंग सुस्त देखी गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी। मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए मतदान कर्मियों के साथ ही पुलिस जवानों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। हालांकि राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे के खिलाफ छिटपुट आरोप लगाए गए, लेकिन कहीं से भी बवाल की खबर सामने नहीं आई।
एमसीडी उपचुनाव को लेकर दिल्ली में राज्य चुनाव आयोग के संयुक्त सचिव आदेश्वर कांत का कहना है कि इस चुनाव में कई विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि अभी तक कुल मतदान का प्रतिशत सामने नहीं आया है। बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 51 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। महिलाओं की बात करें तो बीजेपी ने सबसे अधिक आठ, आप ने छह और कांग्रेस ने पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है, जिसे मिलाकर कुल 26 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली के इन 12 वार्ड में उपचुनाव
- मुंडका
- शालीमार बाग
- अशोक विहार
- चांदनी चौक
- चांदनी महल
- द्वारका
- दिचाऊं कलां
- नारायणा
- संगम विहार
- दक्षिणपुरी
- ग्रेटर कैलाश
- विनोद नगर
बीजेपी के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। अब एमसीडी के 12 वॉर्डों पर हो रहे उपचुनाव को जीतना सीएम रेखा गुप्ता की सरकार के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा मानी जा रही है। इन 12 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी और 3 सीटें आप के पास थी। अब रेखा सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी सीटें बीजेपी के पाले में जाएं ताकि उनके कार्यों पर मुहर लग सके।
वहीं, आम आदमी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर दिल्ली की राजनीति में वापसी करना चाहेगी। यही नहीं, कांग्रेस ने भी इन उपचुनावों से उम्मीद लगा रखी है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी का शासन देख लिया है, अब कांग्रेस से उम्मीदी बची है। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस सभी 12 सीटों पर विजयी होगी।
Live Updates
- 30 Nov 2025 5:35 PM
'सकारात्मक राजनीति बहाल होनी चाहिए'
ग्रेटर कैलाश वार्ड-173 से आप उम्मीदवार ईशना गुप्ता का कहना है कि हमारा लक्ष्य सकारात्मक राजनीति बहाल करना है, जहां हम बिना किसी व्यवधान के निवासियों और अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकें और अपने मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। हमने निवासियों से बार-बार बात की और उनके दुख-दर्द को लगातार सुना। वे सौरभ भारद्वाज के काम, नेतृत्व और कार्यशैली को याद करते हैं... मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। इस चुनाव ने कई युवाओं को प्रेरित किया है, खासकर उन लोगों को जो राजनीति को बदलाव लाने और सेवा करने का एक ज़रिया मानते हैं।
#WATCH | Delhi: On Delhi MCD bypolls, Eeshna Gupta, AAP candidate from Greater Kailash Ward-173, says, "I just want to say that whatever the outcome, what matters is the intention behind our contest in this election. Firstly, our goal is to restore positive politics, where we… pic.twitter.com/YOdMHRycwd
— ANI (@ANI) November 30, 2025 - 30 Nov 2025 5:31 PM
'चुनाव व्यवस्थाएं सुचारू', एसईसी के संयुक्त सचिव का बयान
दिल्ली में राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के संयुक्त सचिव आदेश्वर कांत का कहना है कि एमसीडी उपचुनाव के लिए सुबह से ही सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। मतदाता खुशी के माहौल में अपना वोट डाल पा रहे हैं क्योंकि हमने चुनाव प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया है। हमारा निगम चुनाव दिल्ली ऐप एक सुव्यवस्थित इंटरफेस के साथ सुविधाओं से भरपूर है, जहां मतदाताओं, मतदान केंद्रों के बारे में जान सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उम्मीदवारों के बारे में जान सकते हैं। अब एक क्यूएमएस प्रणाली भी लागू की है, जो प्रत्येक मतदान केंद्र पर कतारों की संख्या और वर्तमान में प्रतीक्षा कर रहे लोगों की संख्या दर्ज करती है। पहली बार न केवल उपचुनाव में, बल्कि आम चुनाव में भी हमने दिल्ली के सभी 580 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की है, जिसमें से 100% मतदान केंद्र कवर किए गए हैं।
- 30 Nov 2025 4:54 PM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3:30 बजे तक कुल 31.13 फीसदी मतदान हुआ।
- 30 Nov 2025 2:56 PM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनाव के लिए दोपहर 1:30 बजे तक 21.84 फीसदी मतदान हुआ।
- 30 Nov 2025 2:38 PM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनावों पर आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'नई दिल्ली में 12 एमसीडी वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से तीन वार्ड आप के और नौ भाजपा के पास हैं। इस छोटे से चुनाव में भी भाजपा ने बेईमानी करने की कोशिश की। दक्षिणपुरी वार्ड में, पूर्व एसएचओ रामपाल, भाजपा उम्मीदवार के साथ मिलकर वोटों के लिए प्रचार कर रहे हैं और निवासियों को डरा-धमका रहे हैं। हमने वीडियो जनता के लिए जारी किया है। कमिश्नर, पुलिस और चुनाव आयोग ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हमने मुंडका, दक्षिणपुरी और कई अन्य इलाकों में देखा और उजागर किया कि कैसे भाजपा के सदस्य मतदान से एक रात पहले मंदिरों में गरीब लोगों को इकट्ठा करते थे। वे वहाँ क्या कर रहे थे? पैसे बांट रहे थे? प्रलोभन दे रहे थे? चुनाव आयोग ने उनके कार्यों की जांच तक नहीं की। इसलिए, हमारा मानना है कि अगर भाजपा एक छोटे से चुनाव में ऐसी बेईमानी करती है, तो बड़े चुनाव में वह क्या करेगी?'
#WATCH | Delhi: On MCD by polls, AAP President Saurabh Bharadwaj says, "Bypolls are being held in 12 MCD wards in New Delhi. Three of these wards are held by the AAP, and nine by the BJP. Even in this small election, the BJP attempted to engage in dishonesty. In the Dakshinpuri… pic.twitter.com/TFCrsRGOWr
— ANI (@ANI) November 30, 2025 - 30 Nov 2025 12:23 PM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने परिवार के साथ एमसीडी उपचुनाव में मतदान किया।
#WATCH | Shalimar Bagh, Delhi | CM Rekha Gupta and her family show their inked fingers after casting their vote in the MCD by-polls https://t.co/LCe832bts0 pic.twitter.com/dZxBixwj8r
— ANI (@ANI) November 30, 2025 - 30 Nov 2025 12:12 PM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, 'दिल्ली में 12 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है।'
Delhi: During the MCD by-election, AAP MLA Kuldeep Kumar says, "There are by-elections for 12 seats in Delhi, and I appeal to the public to come out in large numbers and exercise their right to vote. This is a very important election..." pic.twitter.com/GnmikYcyMw
— IANS (@ians_india) November 30, 2025 - 30 Nov 2025 11:42 AM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'मैं विनोद नगर में हूं और पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देख सकता हूं। जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा आशीर्वाद दे रही है। मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में भाजपा निस्संदेह शानदार जीत दर्ज करेगी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और वह जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं।'
Delhi: During the MCD by-election, BJP State President Virendra Sachdeva says, "I am in Vinodnagar and can see the enthusiasm of the party workers. The people are giving their full blessings to the Bharatiya Janata Party. I believe that in this by-election, the BJP will… pic.twitter.com/7hLtWj7Wdq
— IANS (@ians_india) November 30, 2025 - 30 Nov 2025 10:52 AM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनाव के लिए वोटिंग को लेकर आंकड़े सामने आए हैं। सुबह 9:30 बजे तक 12 वार्डों में कुल 5.40 फीसदी लोगों ने मतदान किया। संगम विहार वार्ड में सबसे ज्यादा 9.44 फीसदी मतदान हुआ, जबकि ग्रेटर कैलाश में सिर्फ 2.77 प्रतिशत वोट डाले गए।
- 30 Nov 2025 10:03 AM
MCD Bypolls Voting Live Updates:
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैंने विनोद नगर के विकास के लिए वोट दिया है। मुझे लगता है कि हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। लोग विकास और काम को पसंद कर रहे हैं। हम सभी 12 सीटें जीतेंगे। बता दें कि विनोद नगर वार्ड से बीजेपी ने सरला चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
#WATCH | Delhi MCD bypolls: After casting his vote, Ravinder Singh Negi, BJP MLA from Patparganj, says, "I have voted for the development of Vinod Nagar. I think we will win with a good margin...People are approving the development and work. We will win all 12 seats..." pic.twitter.com/2doMbd0fND
— ANI (@ANI) November 30, 2025
