MCD By-polls: एमसीडी उपचुनाव BJP–AAP के लिए अग्नि परीक्षा? कांग्रेस ने कहा- हमारी जीत तय

MCD By-polls 2025 Voting Live
X

एमसीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज। 

दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की तारीख गुजर चुकी है। ऐसे में आज से चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख शनिवार को गुजर चुकी है। इसके बाद 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। ऐसे में आज से चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। इन उपचुनावों को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के लिए अग्नि परीक्षा मानी जा रही है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज एमसीडी उपचुनाव को लेकर चांदनी चौक व चांदनी महल वार्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, चांदनी चौक जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान और लोकसभा प्रभारी जगजीवन शर्मा, जिला प्रभारी दीपक भारद्वाज समेत अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। बैठक के बाद एक्स पर दावा किया गया कि बीजेपी-आप से त्रस्त जनता का भरोसा कांग्रेस पर है। हमें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस प्रत्येक वॉर्ड में उल्लेखनीय जीत दर्ज करेगी।

आप भी लगातार कर रही प्रचार

आम आदमी पार्टी ने भी एमसीडी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गंदगी, सड़कों और गलियों में जमा गंदा पानी, टूटी सड़कें, वायु प्रदूषण जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिकों के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन भी लगातार किए जा रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने दिया जीत का फॉर्मूला

दिल्ली बीजेपी ने भी एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज दक्षिणपुरी वार्ड में नगर निगम उपचुनाव के निमित्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, दक्षिणी लोकसभा से सांसद रामवीर बिधुड़ी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और विजय के प्रति हमारा भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।

यह उपचुनाव भी अग्नि परीक्षा

एमसीडी उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए अग्नि परीक्षा है। अगर बीजेपी यह चुनाव जीतती है, तो पता चल जाएगा कि जनता अभी तक के कार्यों से संतुष्ट है या नहीं। अगर 'आप' को जीत मिली तो सीएम रेखा गुप्ता की सरकार के कामकाज पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। यही नहीं, कांग्रेस के लिए भी वापसी का मौका होगा। अब देखना होगा कि इन उपचुनावों में किसे जीत मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story