MCD By-election: 80 नामांकन रद्द, अब 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में; सौरभ भारद्वाज भड़के

MCD by-election
X
एमसीडी उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बीच भड़के सौरभ भारद्वाज
एमसीडी उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। कुल 133 नामांकन पत्रों में से 80 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। नारायणा सीट से बीजेपी के बागी नेता का भी नामांकन रद्द हुआ है।

दिल्ली नगर निगम के 12 वाॅर्डों के उपचुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। कुल 133 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 25 से ज्यादा डमी उम्मीदवार बताए जा रहे थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद पता चला कि 28 डमी उम्मीदवार पाए गए, जिनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। बहरहाल, इससे पूर्व ही आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा कि एमसीडी में हार के डर से भाजपा सरकार बौखलाई है। नारायणा वॉर्ड में एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नॉमिनेशन ठीक पाया गया। लेकिन, आरओ कुछ बदमाशी कर रहे हैं, बोल रहे हैं कि नॉमिनेशन रोका हुआ है।

80 नामांकन पत्र रद्द
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के हवाले से बताया जा रहा है कि एमसीडी के 12 वॉर्डों के उपचुनाव को लेकर 80 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के 28 डमी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ दलों के उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किया था। इनमें से केवल एक को ही वैध माना गया।

इसके अलावा चांदनी महल वॉर्ड से चार और नारायणा वॉर्ड से एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया गया है। खास बात है कि नारायणा वॉर्ड में भाजपा के बागी नेता पूर्व पार्षद प्रमोद तंवर का भी नामांकन रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रमोद तंवर पिछले कई सालों से इस वॉर्ड में सक्रिय हैं। टिकट न मिलने पर उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया था। ऐसे में इस वॉर्ड पर बीजेपी को भीतरी खींचतानी से जूझना पड़ सकता है।

अब 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
एमसीडी उपचुनाव को लेकर 133 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। अब 86 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो चुके हैं, लिहाजा अब चुनावी मैदान में केवल 58 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। द्वारका बी, दक्षिणपुरी और ग्रेटर कैलाश में सबसे कम उम्मीदवार यानी तीन उम्मीदवार हैं, जबकि नारायणा वॉर्ड में आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में यहां सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक नारायणा वॉर्ड पर आप प्रत्याशी के नामांकन को लेकर आम आदमी पार्टी या सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story