MCD By-Election: एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों पर मंथन जारी, आज होगा नामों का ऐलान

MCD by-election candidates list
X

एमसीडी उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन कल। 

एमसीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव को लेकर नामांकन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। ऐसे में आम आदमी पाटी, कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवारों पर मंथन तेज कर दिया है।

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया में केवल एक ही दिन शेष बचा है, लेकिन अभी तक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। चूंकि 10 नवंबर तक नामांकन करने का अंतिम दिन है, लिहाजा इन उपचुनावों को लेकर आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने एमसीडी उपचुनाव को लेकर आज आखिरी बैठक बुलाई है, जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं, बीजेपी के हवाले से बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। देर शाम से पहले ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

आप ने भी रखा सस्पेंस
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इन उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। जल्द ही, इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। कुल मिलाकर तीनों राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है। इसके पीछे संभावित उम्मीदवारों के विरोध की आशंका बताई जा रही है।

इन वार्डों पर होना है उपचुनाव
दक्षिणपुरी वॉर्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। शालीमार बाग- बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, ग्रेटर कैलाश वॉर्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, नारायणा, संगम विहार-ए और विनोद नगर वॉर्ड से सामान्य कैटेगिरी के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है।

बीजेपी के लिए यह उपचुनाव चुनौती
इन 12 वार्डों में से 9 वार्डों पर बीजेपी और 3 वॉर्डों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा। अब बीजेपी की सरकार सत्ता में है, लिहाजा यह चुनाव डिसाइड करेगा कि लोग नई सरकार के कार्यों से संतुष्ट है या नहीं। उधर, आम आदमी पार्टी का भी प्रयास रहेगा कि पुराने वार्डों पर कब्जा रखने के साथ ही बीजेपी के कब्जे वाले वॉर्डों में सेंध लगा दे ताकि सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमला करने वाले हथियार की धार तेज हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story