MCD News: करोल बाग के झंडेवालान मंदिर के पास चला बुलडोजर, 'आप' ने काटा बवाल

Bulldozers run near a temple in Delhi
X

दिल्ली में मंदिर के पास चला बुलडोजर 

राजधानी दिल्ली में बुलडोजर एक्शन जारी है। इसके तहत करोल बाग के झंडेवालान मंदिर के पास का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया है।

Bulldozer action: राजधानी दिल्ली में बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी कड़ी में करोल बाग का झंडेवालान मंदिर के पास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। एमसीडी की इस कार्रवाई को लेकर काफी हंगामा हुआ। करोल बाग से आम आदमी पार्टी से विधायक विशेष रवि के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

आम आदमी पार्टी दिल्ली ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा, ' BJP का असली चेहरा... दिल्ली के झंडेवालान में हर श्री नाथ जी मंदिर पर BJP ने बुलडोज़र चलवा दिया। स्थानीय भक्तों के भारी विरोध के बाद भी BJP का बुलडोज़र नहीं रुका। आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि को भक्तों के साथ खड़े होने पर भाजपा की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आप ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

एमसीडी का बुलडोजर झंडेवालान में बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर-दरगाह पर चला है। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय से मंदिर-दरगाह जगह मौजूद थी। बताया जाता है कि इस जगह का नाम मंदिर-दरगाह है, लेकिन यह एक हिंदू मंदिर है और इसके अंदर शिवलिंग स्थापित है। ऐसे में बुलडोजर एक्शन के चलते लोगों में खासा आक्रोश नजर आ रहा है।

मद्रासी कैंप पर चला था बुलडोजर
इससे पहले दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप की झुग्गियों को हटाया गया था। इन झुग्गियों में लोग कई दशकों से रह रहे थे। बारापुल के पास बनी इन झुग्गियों को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया था। जब इन झुग्गियों को तोड़ा जा रहा था, तब सड़क किनारे बैठी बुजुर्ग महिला जानकी ने रोते हुए कहा था कि वह इस जगह पर पिछले 60 सालों से रह रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे यहीं पैदा हुए, यहीं बड़े हुए, हम लोगों की पूरी जिंदगी इन्हीं झुग्गियों में गुजर गई। अब हम लोग सड़क पर आ गए हैं समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाए। इस पूरे मामले पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की थी कि जब तक किसी को इन लोगों को कहीं घर नहीं मिल जाता तब तक किसी को बेघर न किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story