MCD News: सदन में हंगामा, 12,000 सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग

MCD AAP protests for 12000 sanitation contract workers regularization
X

आप पार्षदों ने सदन में किया हंगामा

MCD News: दिल्ली नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आप पार्षदों की मांग है कि 12,000 अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी किया जाए।

MCD News: गुरुवार को दिल्ली नगर निगम सदन में जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने निगम के 12000 कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि आप पार्षदों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ सदन में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की गई। आप पार्षदों ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कलित विरोधी है। पार्षदों का कहना है कि सालों से अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को अब तक स्थाई नहीं किया गया, जो गलत है। आप पार्षद लगातार बीजेपी दलित विरोधी है और 12000 सफाई कर्मचारियों को पक्का करो जैसे नारे लगाते रहे।

इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता अंकुश नारंग ने कहा कि निगम में जब हम सत्ता में हुआ करते थे, तब 12,000 कर्मचारियों को स्थायी करने का बजट प्रावधान में आया था। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है कि ये लोग इसका श्रेय ले लें। लेकिन सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने का मुद्दा लंबे समय से राजनीतिक विषय रहा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कहना है कि दिल्ली में साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सेवाएं देने वाले हजारों कर्मचारी सालों से अनुबंध पर काम कर रहे हैं। हालांकि वे लोग स्थाई पदों के लिए योग्य हैं।

जानकारी के अनुसार, सदन में हुए हंगामे और बढ़ते तनाव को देखते हुए सभापति को10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आसार हैं कि ये मुद्दा राजनीतिक रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है। वर्तमान समय में केंद्र, राज्य और एमसीडी तीनों ही जगहों पर बीजेपी की सरकार है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story