MCD Protest on Pollution: दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा, प्रदूषण को लेकर AAP का प्रदर्शन

MCD Protest on Delhi Pollution
X

दिल्ली प्रदूषण को लेकर नगर निगम के आप कर्मचारियों का प्रदर्शन। 

MCD Protest on Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है। आप पार्षदों ने प्रदूषण पर चर्चा करने के लिए निगम में प्रदर्शन किया। इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।

MCD Protest on Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर कई प्रदर्शन किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली नगर निगम में भी हंगामा होने लगा है। गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी आम आदमी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया। दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होते ही आप पार्षद वेल में उतर आए। उन्होंने अपने हाथों में तख्ती ली हुई थीं, जिनमें ‘अबकी बार AQI 400 पार’ लिखा हुआ था। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। इस दौरान कई पार्षद डेस्क पर खड़े हो गए और उन्होंने मेयर से प्रदूषण पर चर्चा की मांग की। बढ़ते हंगामे के बीच मेयर इकबाल सिंह ने महज आधे घंटे बाद ही निगम की कार्यवाही स्थगित कर दी।

बैठक स्थगित होने के बावजूद आप पार्षदों का विरोध जारी रहा। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने मेयर राजा इकबाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। बच्चों और बुजुर्गों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद भाजपा शासित निगम और सरकार पूरी तरह लापरवाह है। अंकुश नारंग ने मेयर पर आरोप लगाया कि आप पार्षदों ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग की थी। लेकिन मेयर ने नाकामी छुपाने के लिए कार्यवाही बीच में ही रोक दी।

वहीं नेता सदन प्रवेश वाही ने अंकुश नारंग पर पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नहीं चाहती कि सदन में दिल्ली के असली मुद्दों पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ भी एक बड़ी समस्या है। कूड़े के पहाड़ को खत्म करने और सफाई व्यवस्था सुधारने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव एजेंडे में शामिल थे लेकिन उन्होंने सदन में चर्चा नहीं होने दी। आप पार्षदों ने जानबूझकर हंगामा कर कार्यवाही रोक दी।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि आप पार्षदों ने मेयर के डेस्क पर रखे माइक को तोड़ दिया। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के मुकेश गोयल और कांग्रेस की नाजिया दानिश ने भी दिल्ली प्रदूषण को लेकर सवाल उठाते हुए रोकथाम के उचित उपाय करने की मांग की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story