Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना और एक नाबालिग गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार।
Noida News: नोएडा की फेज-1 थाने की पुलिस ने रेकी कर एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को सेक्टर-8 से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने कई जगहों पर चोरी का खुलासा किया।
डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि कई दिनों से पुलिस वाहन चोरी करने वालों की तलाश में थी। पुलिस को वाहन चोरी करने वाले सरगना के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पाते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। सूचना के मुताबिक पुलिस सेक्टर-8 में नर्सरी के पास पहुंची और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुए ये वाहन
पुलिस ने आरोपी की पहचान अर्जुन शर्मा के तौर पर की है, जो बुलंदशहर के जड़ौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी की बात कबूल की है। साथ ही आरोपी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अपना निशाना बनाता था। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 14 बाइक, 3 स्कूटी और 1 ऑटो बरामद किया है।
कैसे दिया चोरी को अंजाम?
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इनका गिरोह दिल्ली-एनसीआर की कॉलोनियों में खड़े वाहनों की रेकी करता था। इसके बाद मौका देखकर वाहन का लॉक तोड़कर चोरी करता था। इसके बाद वाहनों को किसी अंजान गली या मोहल्ले में खड़ा कर दिया जाता था। कुछ दिनों बाद चोरी किए गए सभी वाहनों को सेक्टर-8 के एफ-ब्लॉक में छिपा दिया जाता था।
पिछले 3 सालों से दे रहे थे वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, यह अपने गिरोह के साथ मिलकर पिछले 3 सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। बता दें कि इन 3 सालों में इन्होंने 100 से ज्यादा वाहनों की चोरी की। सूत्रों के मुताबिक, सरगना और उसके नाबालिग साथी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी अर्जुन के खिलाफ सेक्टर-113, सेक्टर-20, सेक्टर-39, सेक्टर-24 और फेज-1, फेज-2 में मामला दर्ज है। वहीं नाबालिग के खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज है।
