Dhurandhar: रिलीज से पहले विवादों में 'धुरंधर', शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंट्स पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

रिलीज से पहले रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फिल्म को लेकर विवाद।
Dhurandhar Movie Release: 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज हो रही है। इस फिल्म को आदित्य धर द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ही संजय दत्त, आर.माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अभिनय कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ाई हुई है। वे इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म 'धुरंधर' विवादों में फंस गई है। दरअसल कहा जा रहा है कि ये फिल्म अशोक चक्र अवार्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा से प्रभावित है। इसके कारण मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने एक याचिका दायर करते हुए इस फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
इस याचिका में दावा किया गया है कि ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी से प्रभावित है। इसके लिए उनसे फिल्म प्रोड्यूसर्स ने कोई परमिशन नहीं ली। याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, भारतीय सेना और फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाया गया है।
Respected @ndtv ,
— Madhur (@madhurster) November 24, 2025
A credible media house is expected to report facts and not mere *speculations ". People are having a field day adding to it. The parents are waiting for that one confirmation whether this is about their son. @AdityaDharFilms I dont think it's Mohit, do you ? pic.twitter.com/Rmm7DT4n56
हाल ही में मेजर मोहित के भाई मधुर शर्मा ने सोशल मीडिया पर निर्देशक आदित्य धर को टैग किया। इस पोस्ट में उन्होंने आदित्य से सवाल किया कि क्या यह फिल्म अंडरकवर जासूस पर आधारित है? इस पर आदित्य धर ने जवाब दिया, 'नमस्ते सर - हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर मोहित शर्मा एसी(पी) एसएम के जीवन पर आधारित नहीं है। यह एक ऑफिशियल क्लियरिफिकेशन है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम भविष्य में मोहित सर पर बायोपिक बनाते हैं, तो हम इसे उनके परिवार के साथ पूरी सलाह-मशविरा के बाद बनाएंगे, और इस तरह से राष्ट्र के लिए उनके बलिदान और हम सभी के लिए छोड़ी गई विरासत का सम्मान करेंगे।'
