Politics: 'पाक हमारा दुश्मन नहीं', कांग्रेस नेता के इस बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा और पूनावाला का पलटवार

Manjinder Singh Sirsa and Shehzad Poonawala
X

मनजिंदर सिंह सिरसा और शहजाद पूनावाला। 

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने आरएसएस के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बीजेपी नेता इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस पर तीखा पलटवार कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद के आरएसएस को भारतीय तालिबान कहने के बयान से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं बल्कि बीजेपी का दुश्मन है। अब भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर बीके हरिप्रसाद पर निशाना साधा है। साथ ही, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी हरिप्रसाद के बयान को गिरी मानसिकता बताया है।

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बोला हमला

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गांधी परिवार के करीबी हरिप्रसाद ने केवल आरएसएस को तालिबान से जोड़ा बल्कि यह भी कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं बल्कि बीजेपी का दुश्मन है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से राष्ट्रवादी संगठनों और हिंदुओं को बदनाम करने में लगी रहती है। कहा कि कांग्रेस को सेना में गुंडे, सर्जिकल स्ट्राइक में खून की दलाली और राष्ट्रवादी संगठनों में तालिबान नजर आता है। लेकिन कांग्रेस पीएफआई, सिमी और पाकिस्तान समर्थित संगठनों को भाइजान मानती है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी बोला हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी बीके हरिप्रसाद के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हरिप्रसाद का बयान गिरी हुई मानसिकता दर्शाता है। कांग्रेस का तालिबान, हमास और आईएसआईएस जैसे संगठनों के प्रति झुकाव जगजाहिर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के आधार पर राजनीति की। इसके लिए वह आतंकी संगठनों को भी बढ़ावा देने से हिचकती नहीं है।

पीएम के भाषण के बाद दिया था विवादित बयान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के बाद बीके हरिप्रसाद ने यह विवादित बयान दिया था। उन्होंने आरएसएस पर अशांति फैलाने और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था। आरएसएस की फंडिंग को लेकर भी सवाल उठाए थे। कहा था कि आरएसएस पंजीकृत संगठन नहीं है और इसे फंडिंग कहां से मिलती है, इसके स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, जो कि संवैधानिक नियमों का उल्लंघन दर्शाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story