School Accident: मासूम जिंदगियों को निगल रही..., स्कूल हादसे पर बोले मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia
X

आप नेता मनीष सिसोदिया। 

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजस्थान के बाद यूपी के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना को बीजेपी की घोर लापरवाही बताया है।

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने राजस्थान के बाद यूपी के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान के झालावड़, अब हापुड़, हर जगह सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंगें मासूम जिंदगियों को निगल रही है। उन्होंने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि सरकारी की लापरवाही और भ्रष्टाचार है, जो सामने आ रहा है।

'बीजेपी को 5 स्टार दफ्तर बनाने का शौक'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को अपने ऑफिस को 5 सितारा बनाने का शौक है, लेकिन खंडहर स्कूलों को ठीक करने की मंशा नहीं है। सरकारी स्कूलों में बच्चे घायल हों या मरें, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिता में जर्जर सरकारी स्कूलों को ठीक करने की होती तो शायद ये दर्दनाक हादसे नहीं होते।

राजस्थान का स्कूल हादसा

25 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ स्थित सरकारी स्कूल की छत गिर गई थी। हादसे में 7 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि 27 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इस हादसे के बाद से भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच, बीजेपी शासित यूपी के हापुड़ में भी एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई।

गनीमत यह रही कि हादसा लंच के वक्त हुआ, जिस वजह से ज्यादातर स्टूडेंट कक्षा के भीतर नहीं था। हादसे में चार स्टूडेंट घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपक्ष इन दोनों हादसों को लेकर संबंधित सरकारों को घेर रहा है। उधर, राज्य सरकारों ने भी मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story