सियासी नहीं असली भाईचारा: 'सौरभ भारद्वाज का साहस हमारे लिए मिसाल', ED के एक्शन पर बोले सिसोदिया

Saurabh Bhardwaj met Manish Sisodia
X

सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया गले मिलते हुए। 

ईडी की छापामारी के बाद आप दिल्ली के प्रदेश संयोजक आज मनीष सिसोदिया से मिले। सिसोदिया ने कहा कि इस छापामारी के बाद भी सौरभ भारद्वाज अडिग हैं। उन्होंने कहा कि हम कभी झुकने वाले नहीं हैं।

दिल्ली के अस्पतालों के निर्माण में कथित घोटाले को लेकर सियासत उफान पर है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस मामले को लेकर आप दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापामारी की गई थी। आज सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर भाजपा मुझे जेल भेजना चाहती है, तो तैयार हूं लेकिन झूठा आरोप नहीं झेल सकता हूं। उधर, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सौरभ भारद्वाज की हिम्मत और साहस को 'आप' के लिए मिसाल बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मिले। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी के साथ मिले। सौरभ भारद्वाज से मिलने के बाद सिसोदिया ने एक्स पर अपना अनुभव शेयर किया।

उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई सौरभ भारद्वाज, 18 घंटे की ईडी की रेड और साजिशों के बाद भी अडिग हैं। उनकी हिम्मत और साहस हमारे लिए मिसाल है। हम एक परिवार हैं, और जब तक हम साथ हैं, कोई झूठ और साजिश हमें नहीं झुका सकता।'

इस ट्वीट के बाद मनीष सिसोदिया का मीडियाकर्मियों से भी आमना सामना हुआ। मीडिया से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि ईडी ने कल छापामारी कर नाटक किया है। नाटक इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि भाजपा जब भी मुसीबत में फंसती है और उन पर सवाल उठते हैं, तो ईडी सवाल उठाने वालों पर छापामारी शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठाए, तो उन्होंने लोगों का ध्यान हटाने के लिए झूठी छापामारी शुरू कर दी। ईडी की छापामारी बीजेपी को बदनामी से बचाने की थी।

ईडी पर लगाए संगीन आरोप

बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी पर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईडी के सभी सवालों का जवाब दिया, लेकिन ईडी मुझ पर एक बयान को वापस लेने का दबाव बना रही थी। मैंने कहा कि मैं अपने सभी बयान की जिम्मेदारी लेता हूं और झूठा बयान है तो जेल हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने अपने सवालों का जवाब पा लिया था, लेकिन किसी ने उनके बयानों का एक हिस्सा काटने की बात कही, जो दर्शाता है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story