Mangolpuri Murder: मामूली विवाद में 10वीं के छात्र की हत्या, परिजनों ने स्कूल प्रशासन और गार्ड पर लगाए ये आरोप

10th Class Student Murder
X

10वीं के छात्र की हत्या।

Mangolpuri Murder: दिल्ली के मंगोलपुरी में 10वीं के छात्र को उसके ही सहपाठियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Mangolpuri Murder: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार को एक मामूली विवाद के बाद दसवीं के छात्र की हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल के गेट पर ही झगड़ा हुआ। अगर सुरक्षा गार्ड और स्कूल प्रशासन बच्चों को डांटता, तो शायद उनके बच्चे की जान बच जाती।

जानकारी के अनुसार, व्योम 10वीं कक्षा का छात्र था और वो परीक्षा देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान स्कूल के गेट पर कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हो गया। धीरे-धीरे बहस मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में व्योम बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाइयों ने बताया कि उसके सहपाठियों ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की मां और परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के गेट पर जब व्योम को पीटा जा रहा था, तब स्कूल गार्ड ने रोकने के बजाय उनसे गेट से दूर होने के लिए कह दिया। परिजनों के अनुसार गार्ड ने कहा, 'अगर गार्ड ने बीच बचाव किया होता, तो शायद आज व्योम जिंदा होता।'

शुक्रवार 26 सितंबर को हुई व्योम की हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन की अनदेखी और पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों के बीच छोटे झगड़े और आपसी नाराजगी के कारण ये घटना हुई है। आरोपियों की उम्र काफी कम है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। आरोपी छात्रों और झगड़े का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story