Delhi Murder Case: दिल्ली के वेलकम में क्रिसमस की रात सूरज की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

A man was stabbed to death in the Welcome area of ​​Delhi
X

दिल्ली वेलकम क्षेत्र में शख्स की चाकू से गोदकर की हत्या

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में क्रिसमस की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां Z-ब्लॉक में वेलकम मेडिकल स्टोर के पास एक शख्स पर चाकू से हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार की वजह से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है।

25 दिसंबर 2025 को रात करीब 8:09 बजे वेलकम पुलिस थाने में पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज के शरीर पर चाकू के कई घाव थे। फिलहाल उसकी उम्र, पता और परिवार की पूरी जानकारी पुलिस सत्यापित कर रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने जगह का मुआयना किया और जरूरी सबूत जुटाए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story