Delhi Murder: दिल्ली में नाबालिगों का आतंक, चाकू से वार कर की युवक की हत्या

Man Stabbed to Death
X

दिल्ली में युवक की हत्या।

Delhi Murder Case: दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder Case: दिल्ली में नाबालिगों द्वारा अपराध करने की संख्या बढ़ती जा रही है। बाहरी दिल्ली के इलाकों में आए दिन नाबालिगों द्वारा चाकूबारी और हत्या के मामले सामने आते हैं। बीती रात एक बार फिर दिल्ली में नाबालिगों का आतंक देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन नाबालिगों ने चाकू से हमला कर अपने से दोगुनी उम्र के युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

देर रात पुलिस को मिली सूचना

जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई देर रात लगभग 11:21 बजे पुलिस को वेलकम इलाके में जनता कॉलोनी से एक फोन कॉल द्वारा एक युवक पर चाकू से हमले की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि युवक को घायल अवस्था में जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुछ ही घंटों में तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने कॉल कर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया, जहां से हत्या के साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया और इस मामले में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन नाबालिग आरोपियों को वेलकम इलाके से पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया।

बहस के बाद वारदात को दिया अंजाम

मृतक की पहचान 39 वर्षीय मुस्तकीन, पुत्र बब्बू खान के रूप में हुई, जो जनता मजदूर कॉलोनी का निवासी था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक मुस्तकीन और तीनों नाबालिग आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद नाबालिगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story